इंडिया न्यूज:(The world’s first smartgun that fires face recognition) दुनिया में हर दिन नये- नये टेक्नोलॉजी को विकसित किया जा रहा हैं। जिससे लोगों का काम काफी आसान होते जा रहा है। इसमें कई तरह के घातक हथियारों और अत्याधुनिक हथियारों को भी बाजार में लाया गया है, लेकिन क्या आप यह जानते हैं, कि फिंगरप्रिंट गन भी होती है। बता दें कि दुनिया में एक ऐसी गन है जो, स्मार्टफोन की तरह ही स्मार्ट हैं। जो हाथ लगाने से अनलॉक होती हैं और चेहरा पहचान कर ही फायर करती है। तो आइए जानते हैं इस गन के खासियत के बारे में।

  • फिंगरप्रिंट और सेंसर का किया गया है उपयोग
  • 1 सेकेंड से भी कम समय में खुलता है अनलॉक

फिंगरप्रिंट और सेंसर का किया गया है उपयोग

गन बनाने वाली फर्म बायोफायर के मुताबिक, यह गन सिर्फ अपने माल‍िक के इशारे पर ही फायर करती है। इस गन को खास तरीके से डिजाइन किया गया है। बता दें कि इस पिस्टल में सिक्योरिटी कोड के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर का भी इस्तेमाल है। अगर इसे कोई एक विशेष रिंग पहन कर कोई पकड़ेगा तो सिक्योरिटी खुद ही अनलॉक हो जाएगा। जिसके बाद इससे फायर किया जा सकता है ।

1 सेकेंड से भी कम समय में खुलता है अनलॉक

इस स्मार्टगन की कीमत 1,499 डॉलर रखी गयी है। इसमें चेहरा पहचानने की तकनीकी को विकसित किया गया है। इसमें सेंसर एक सेकेंड से भी कम समय में अनलॉक कर देता है और अगर इसका उपयोग नहीं किया जा रहा है। तो खुद ही लॉक भी हो जाता है।

फर्म के सीईओ काई क्लोएफ़र  ने बताया कि कोलोराडो में फिल्म “द डार्क नाइट राइजेज” की स्क्रीनिंग के दौरान एक शूटर द्वारा 12 लोगों की हत्या करने के बाद हमें इस तरह के गन बनाने का आइडिया आया।

ये भी पढ़े:- 21 साल के युवक ने किया था पेंटागन के खुफिया दस्तावेज को लीक, ऑनलाइन गेमर्स के ग्रुप में शेयर किया था दस्तावेज