ADVERTISEMENT
होम / Top News / इस देश की संसद में हुई हाथापाई, विपक्षी नेता ने पीएम पर फेंका पानी, जानिए पूरी खबर

इस देश की संसद में हुई हाथापाई, विपक्षी नेता ने पीएम पर फेंका पानी, जानिए पूरी खबर

BY: Deepika Gupta • LAST UPDATED : July 15, 2023, 12:06 am IST
ADVERTISEMENT
इस देश की संसद में हुई हाथापाई, विपक्षी नेता ने पीएम पर फेंका पानी, जानिए पूरी खबर

India News ( इंडिया न्यूज़ ) Kosovo Parliament: यूरोपीय देश कोसोवो की संसद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि संसद में जमकर बवाल हुआ है। इस विवाद की शुरुआत उस समय हुई जब एक विपक्षी सांसद ने कोसोवो की संसद में बैठे प्रधानमंत्री अल्‍बिन कुर्ती पर पानी फेंक दिया। इस घटना के समय प्रधानमंत्री कुर्ती देश के उत्‍तरी इलाके में स्थित सर्ब मूल के लोगों के साथ चल रहे तनाव को कम करने के लिए सरकार के उठाए गए कदमों के बारे में बता रहे थे। वहीं विपक्षी दल कुर्ती की देश के उत्‍तरी इलाके में चलाई जा रही नीतियों की आलोचना कर रहे थे।

गुस्से में पीएम पर का पानी

प्रधानमंत्री एल्बिन कुर्ती ने कहा कि वो उत्तरी कोसोवो में कड़ी कानून व्यवस्था लागू कर रहे हैं। इस दौरान पुलिस और नए अल्बानियाई मेयरों की भी तैनाती की गई है। कोसोवो के विपक्षी दलों ने उत्तर में कुर्ती की नीतियों की आलोचना की है। इसकी वजह से प्रमुख पश्चिमी सहयोगियों के साथ संबंधों में तनाव आ गया है। बीते मई के महीने में पुलिस से समर्थन प्राप्त अल्बानियाई महापौरों के इलेक्शन के बाद यहां हिंसक झड़प हुई थी। सर्बों ने इन चुनावों का विरोध किया था। NATO के नेतृत्व में शान्ति बनाए रखने के लिए गए सैनिकों के साथ स्थानीय सर्ब और कोसोवो पुलिस की झड़प हुई थी।

पीएम की नीतियों की आलोचना करती रही हैं विपक्षी पार्टी

कोसोवो की विपक्षी पार्टी ने हमेशा उत्तरी इलाके में PM कुर्ती की उन नीतियों की आलोचना की है, जिससे उनके पश्चिमी देशों के साथ रिश्तों में तनाव आया है। कुर्ती ने बुधवार को घोषणा की कि वो उत्तरी कोसोवो में जातीय सर्ब आबादी वाले क्षेत्रों में 4 नगरपालिकाओं के बाहर तैनात विशेष पुलिस अधिकारियों की संख्या कम कर देंगे, और हर शहर में नए मेयर के चुनाव कराएंगे।

ये भी पढ़े- इजराइल में कार एक्सीडेंट से 12 साल के बच्चे का सिर हो गया धड़ से अलग, डॉक्टरों ने जोड़कर दिखाया चमत्कार

Tags:

Hindi NewsIndia newsknow the full newslatest news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT