India News(इंडिया न्यूज), Bihar Politics: बिहार के सीएम नीतीश कुमार के आवासीय परिसर में सोमवार को विधानसभा प्रभारियों की बैठक की गई थी। बैठक में सीएम नीतीश कुमार सहित बिहार विधानसभा के कई कार्यकारी नेता मौजूद थे। इस दौरान जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और नीतीश सरकार के मंत्री अशोक चौधरी भी शामिल थे। नीतीश कुमार के आवास परिसर में विधानसभा प्रभारियों की बैठक खत्म होने के बाद सभी नेता बाहर निकल गए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और नीतीश सरकार के मंत्री अशोक चौधरी के बीच बहस हो गया।
दोनों नेताओं के बीच जमकर हुई बहसबाजी
बता दें मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दोनों नेताओं के बीच जमकर बहसबाजी हुई है। इस दौरान वहां मौजूद नेताओं ने दोनों को किसी शांत कराया, बताया जा रहा कि दोनों नेताओं के बीच जमुई और बरबीघा की राजनीति को लेकर बहस हुआ है। ललन सिंह ने अशोक चौधरी को कहा कि जब उन्हें जमुई के प्रभारी मंत्री पद से हटाया जा चुका है तब वह बार-बार जमुई क्यों जा रहे हैं। वह क्यों बार-बार जमुई और बरबीघा की राजनीति में दखल दे रहे हैं। जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मंत्री से कहा कि वह यहां की राजनीति में दखल अंदाजी नहीं करें इससे स्थानीय विधायक असहज महसूस कर रहे हैं। हालांकि जेडीयू के किसी नेता ने इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है।
अशोक चौधरी ने किया पलटवार
इसके बाद भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने भी ललन सिंह को जवाब देते हुए कहा कि वे कौन होते हैं कहीं जाने से रोकने वाले, मंत्री ने कहा कि वह सीएम को जानकारी देकर और पूछ कर जाते हैं। दोनों नेताओं के बीच जब बहस हो रहा था तब वहां आए नेताओं की भीड़ लग गयी। इस तरह पार्टी के दो वरिष्ठ नेताओं को आपस में बहस करते देख वहां मौजूद नेता कार्यकर्ता दंग रह गए। तब कुछ नेताओं ने दोनों के बीच पड़ कर मामला शांत कराया।
यह भी पढ़ेंः- MP Election: बीजेपी की दूसरी सूची से परिवारवाद को झटका, कितने मंत्री-सांसद लड़ेंगे चुनाव? जानिए पूरी डिटेल
India News (इंडिया न्यूज), UP Crime News: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक शख्स ने…
Kuwaiti Dinar: कुवैत की करेंसी कुवैती दीनार डॉलर से करीब 3 गुना महंगी है। कमाल…
India News (इंडिया न्यूज़),Jashpur Unique Wedding: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक अनोखी शादी हुई…
स्टडी नोट्स के बहाने दोस्त ने किया घिनौना काम India News (इंडिया न्यूज),Jaipur: जयपुर के…
India News (इंडिया न्यूज), Akhilesh Yadav on BR Ambedkar Row: केंद्रीय मंत्री अमित शाह के…
India News (इंडिया न्यूज), Kuno National Park: श्योपुर के कुनो नेशनल पार्क के जंगल में…