India news (इंडिया न्यूज) This gift shop built at the end of the world: आज के समय में गिफ्ट शॉप का चलन बहुत कम हो गया है, क्योंकि अक्सर लोग गिफ्ट की खरीदारी अपने फोन से ऑनलाइन ही कर लेते हैं। लेकिन कुछ लोग अभी भी गिफ्ट शॉप पर ही जाकर खरीदना पसंद करते हैं। लेकिन क्या आपको ऐसी गिफ्ट शॉप्स के बारे में पता है, जो दुनिया के आखिरी छोर पर मौजूद है। सोशल मीडिया पर एक खबर सामने आयी है। जिसमें एक महिला जो इस शॉप में काम करती हैं और उन्होंने एक तस्वीर दुनिया को शेयर करते हुए शॉप के बारे में बताया कि यह शॉप दुनिया के अंतिम छोर पर एक वीराने में मौजुद है।
- वीराने में बना है यह शॉप
- यहां स्टाफ की होती है भीड़
वीराने में बना है यह शॉप
इस गिफ्ट शॉप में काम करके छोड़ चुकी एक महिला ने बताया कि, यहां काम करना जन्नत जैसा था। ये शॉप अंटार्टिका के गौड़ीर आइलैंड में बना हुआ है। यहां काम करने के लिए नताली ने अपने पति को अकेले छोड़ दिया और चार महीने इस वीराने में बिताने के बाद अब नताली ने बताया कि इस शॉप में काम करने से कैसा महसूस उन्हें हुआ।
यहां स्टाफ की होती है भीड़
नताली ने बताया गया कि शॉप के आसपास सिर्फ बर्फ ही दिखाई देती है। जमीन बिल्कुल नजर नहीं आती थी। उन्होंने बताया कि जिस दिन वो पहली बार शॉप में काम करने गई थी, उस दिन उसे हर तरह सिर्फ और सिर्फ, बर्फ ही नजर आ रही थी। इसके बाद जैसे जैसे क्रूज़ गुजरता, वैसे ही दुकान में भीड़ भी हो जाती थी। शुरुआत में लगा था कि, भला इतने दूर से कोई गिफ्ट क्यों कोई लेगा? लेकिन घूमने आए लोग अपनों के लिए यहां से यादें साथ ले जाना चाहते थे ।