इंडिया न्यूज़ (रायपुर, Three naxali killed in encounter in bijapur district of chattishgarh): छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के मीरतुर थाना क्षेत्र के पोमरा जंगलों में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक महिला समेत तीन नक्सली मारे गए।

सुरक्षा बलों ने मौके से हथियार भी बरामद किए हैं जिनमें 303-राइफल, 315-राइफल और मस्कट शामिल हैं।

इस मौके पर बीजापुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) आंजनेय वार्ष्णेय ने कहा “आज सुबह 7:30 से 7:45 बजे के बीच जवान (सीआरपीएफ, डीआरजी और एसटीएफ) गुप्त सूचना के आधार पर नक्सल विरोधी अभियान पर निकले थे, नक्सली भैरमगढ़ एरिया कमेटी के लगभग 40 नक्सली पोमारा के जंगलों में ठहरे हुए हैं। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों के बीच मुठभेड़ हुई।”

मुठभेड़ के दौरान, एक महिला सहित तीन नक्सली मारे गए और मौके से 303-राइफल, 315-राइफल और मस्कट बरामद किया गया। एसपी वार्ष्णेय ने कहा कि तलाशी अभियान अभी भी जारी है।