ADVERTISEMENT
होम / Top News / Delhi: दिल्ली में पानी से भरे गड्ढे में डूबने से 3 लड़को की हुई मौत, जानें क्या है पूरा मामला?

Delhi: दिल्ली में पानी से भरे गड्ढे में डूबने से 3 लड़को की हुई मौत, जानें क्या है पूरा मामला?

BY: Himanshu Pandey • LAST UPDATED : July 16, 2023, 3:32 am IST
ADVERTISEMENT
Delhi: दिल्ली में पानी से भरे गड्ढे में डूबने से 3 लड़को की हुई मौत, जानें क्या है पूरा मामला?

India News (इंडिया न्यूज़), Delhi: देश का राजधानी दिल्ली में लगातार भारी बारिश का कहर बढ़ता जा रहा है और इस कहर के चपेट में कोई न कोई आता जा रहा है। ऐसा ही एक मामला बीते शनिवार को सामने आया है। जिसमें दिल्ली के द्वारका में तीन लड़को की पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। तो चलिए जानते हैं इस पुरे मामले के बारे में।

फुटबॉल खेलकर लौट रहे थे युवक

इस मामले को लेकर द्वारका के डीसीपी एम हर्ष वर्धन बताते हुए कहते हैं कि, शुक्रवार रात करीब 8 बजे थाना द्वारका सेक्टर-23 के अंतर्गत तीन लड़कों के डूबने की सूचना मिली। चार लड़कों का एक समूह द्वारका सेक्टर-19 में फुटबॉल खेलकर लौट रहा था। इसी दौरान तीने बच्चे निर्माणाधीन गोल्फ कोर्स की दीवार फांद गए और तीन गोल्फ कोर्स पर पानी के गड्ढे में जाकर फस गये।

आगे कहते हैं कि, ऐसा नहीं लगता की यह हादसा बाढ़ के कारण हुआ है, यह दुर्घटनावश डूबने का मामला है। चौथे लड़के ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस की एक टीम अग्निशमन सेवा टीम के साथ वहां पहुंची। तीनों बच्चों के शव बरामद कर लिए गए। मामले में आगे की जांच चल रही है।

पुलिस की आगे की कार्यवाही जारी

मामले के बाद नाबालिगों की जब पहचान की गई तो पता चला कि यह लड़के जहांगीरपुरी के एच ब्लाक के रहने वाले हैं जिनका नाम पीयूष, निखिल व आशीष बताया जा रहा है। तीनों की उम्र दस से 13 वर्ष के बीच बतायी जा रही है। पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवाया है और इसमें आगे की कार्यवाही जहांगीरपुरी थाना पुलिस कर रही है।

ये भी पढ़े-  Smuggling: बरेली से पुलिस ने तीन गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार, 25 किलो गांजा और 2 कार जब्त

Tags:

Delhi Crime NewsDelhi Flooddelhi newsDelhi Policenew-delhi-city-general

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT