ADVERTISEMENT
होम / Top News / टिक टॉक के बेनाड्रिल चैलेंज ने एक किशोरी की ली जान, दवा के ओवरडोज़ से एक अमेरिकी टीनएजर की हुई मौत

टिक टॉक के बेनाड्रिल चैलेंज ने एक किशोरी की ली जान, दवा के ओवरडोज़ से एक अमेरिकी टीनएजर की हुई मौत

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : April 18, 2023, 6:11 pm IST
ADVERTISEMENT
टिक टॉक के बेनाड्रिल चैलेंज ने एक किशोरी की ली जान, दवा के ओवरडोज़ से एक अमेरिकी टीनएजर की हुई मौत

American Teenager Died from Overdose of Drug TikTok Challenge.

इंडिया न्यूज़: (American Teenager Died from Overdose of Drug TikTok Challenge) एक टिक टोक चुनौती की नकल करने की कोशिश कर रही एक अमेरिकी किशोरी की बिना प्रिस्क्रिप्शन वाली दवा बेनाड्रिल का ओवरडोज़ लेने के बाद मृत्यु हो गई।

जानकारी के अनुसार बताया गया कि इस टिक-टॉक की चुनौती एक ऐसी दवा की 12 से 14 गोलियां लेने की थी, जो मतिभ्रम पैदा करें, लेकिन इसके बजाय उस ओवरडोज़ ने 13 साल के जैकब स्टीवंस को मार डाला। इस बात की जानकारी उनके परिवार ने ABC6.com को दी।

बता दें कि 6 दिन वेंटिलेटर पर रहने के बाद उस किशोरी की मौत हो गई। जैकब के पिता, जस्टिन स्टीवंस ने कहा, “ये उनके जीवन का सबसे बुरा दिन था।” जस्टिन ने कहा कि ये किशोरी जब ज़्यादा मात्रा में शराब का सेवन कर रही थी, तब वो दोस्तों के साथ घर पर थी। उनका कहना है कि जैकब के दोस्तों ने उन्हें सोशल मीडिया चुनौती का प्रयास करते हुए फ़िल्म बनाई थी। उसी दौरान अचानक उनका शरीर जकड़ने लगा था।

इसके आगे जस्टिन ने कहा, “जब उसने ऐसा किया तो अचानक उसका शरीर जकड़ने लगा। ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि उस उचित मात्रा से कहीं ज़्यादा थी।” जैकब के पीड़ित माता-पिता और दादी का कहना है कि वो नहीं चाहेंगे कि किसी और के बच्चे के साथ ऐसा हो और वो चाहते हैं कि अन्य माता-पिता अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए उनकी ये त्रासदी से सीख लें।

Tags:

America NewsInternational NewsInternational News in HindiLatest International news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT