कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को चुनाव होना है। बता दें हो रहे चुनाव के लिए नामांकन वापस लेने का आज आखिरी दिन है। चुनाव में दो प्रत्याशी मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद शशि थरूर अभी तक आमने सामने हैं। आज दोनों में से अगर किसी ने नाम वापस नहीं लिया तो 17 अक्टूबर को इन्हीं दोनों को कांग्रेस डेलीगेट्स वोट करेंगे जिसके नतीजे 19 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।
बता दें कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पहले ही कह दिया था कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को धोखा नहीं दूंगा और वो अपना नामांकन वापस नहीं लेंगे। इससे पहले तीसरे प्रत्याशी केएन त्रिपाठी का नामांकन फॉर्म निरस्त हो गया था। खड़गे और थरूर में यदि काई एक आज अपना नाम वापस लेता तब जो एक प्रत्याशी बचेगा वह अध्यक्ष के लिए निर्विरोध चुन लिया जाएगा।
I present my 60 nominees. 12 states, all levels of leadership but all proud @INCIndia workers. I thank them & the thousands of workers they represent for the faith they have placed in me. Thanks, my Parliamentrary colleagues, for yr unwavering support. #ThinkTharoorThinkTomorrow pic.twitter.com/qbml84m4Vk
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) October 1, 2022
लंबे समय से पार्टी के भीतर गैर गांधी को अध्यक्ष बनाने की मांग उठ रही थी। ऐसे में इस चुनाव में खास ये है कि इस बार कांग्रेस को 24 साल बाद गांधी परिवार से हटकर नया अध्यक्ष मिलने की उम्मीद है। क्योंकि इस बार के चुनाव में गांधी परिवार का कोई भी सदस्य चुनाव नहीं लड़ रहा है। गौरतलब है सोनिया गांधी ने स्वास्थ्य कारणों से और राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा में व्यस्तता के चलते अध्यक्ष चुनाव लड़ने से मना कर दिया है। हालांकि वैसे तो अध्यक्ष के लिए कई नामों की चर्चा चल रही है लेकिन अंत तक दो चेहरों के ही टिके रहने की उम्मीद है।
बता दें खड़गे के चुनाव लड़ने से ये बात साफ हो चुकी है कि वो गांधी परिवार की च्वॉइस है। इतना ही नहीं लोगों का ये भी कहना है कि ये चुनाव एकतरफा है। पहले से ही खड़गे का चुनाव जीतना साफ है। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि साफ छवि वाले मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के कद्दावर नेता हैं। वह गांधी परिवार के करीबी भी हैं। दलित समाज से आने वाले खड़गे के विपक्षी नेताओं से भी अच्छे संबंध हैं। विधायकों की बगावत के बाद वह पर्यवेक्षक बनकर राजस्थान गए थे।
ये भी पढ़ें – कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को होगा चुनाव, जाने आखिर क्यों मल्लिकार्जुन खड़गे की जीत है पक्की
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.