India News(इंडिया न्यूज़), Hyderabad Fire: हैदराबाद में एक बेहद दर्दनाक हादसे ने दिल दहला कर रख दिया है। यहां एक अपार्टमेंट में आग लगने की घटना सामने आई है। इस हादसे में सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। बता दें कि मामला नामपल्ली इलाके में स्थित एक अपार्टमेंट की है। पुलिस की मानें तो नामपल्ली पुलिस स्टेशन इलाके में बाजार घाट में स्थित एक चार मंजिला अपार्टमेंट्स के नीचे स्थित एक कार रिपेयरिंग गैरेज में अचानक आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि तेजी से पूरे अपार्टमेंट्स में फैल गई। भयानक आग से लोग बाहर नहीं निकल पाएं। जिसके कारण 7 लोगों की मौत हो गई। वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
आग लगने की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर बचाव कार्य शुरू हो गया। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।
कई वाहन जलकर खाक
वीडियो में दिख रहा है कि फायरफाइटर्स बिल्डिंग में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर रहे है। वहीं बाहर से सीढ़ियां लगाकर बिल्डिंग के अंदर फंसे लोगों को निकाला जा रहा है। वहीं इस हादसे में बिल्डिंग के बाहर खड़ी कई गाड़ियां खाक हो गई हैं।
Also Read:-
- पीएम नेतन्याहू ने अमेरिकी कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल से की मुलाकात, जानें क्या था मकसद
- इमरान खान की पत्नी बुशरा की बढ़ी मुश्किलें, चुनाव से पहले हो सकती है गिरफ्तार