India news (इंडिया न्यूज़) Omar Abdullah : भारत जी-20 टूरिज्म पर वर्किंग ग्रुप की एक बैठक जम्मू-कश्मीर में करेगा। यह मीटिंग 22 से 24 मई तक श्रीनगर में होगी। भारत सरकार का यह ऐलान पाकिस्तान और चीन के लिए बड़ा झटका है जो इस बैठक की जगह को लेकर विरोध में हैं। बता दें, कश्मीर में होने वाली जी-20 टूरिज्म पर वर्किंग ग्रुप की बैठक पर पाकिस्तान के बाद नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने भी निशाना साधा है।
श्रीनगर चुनाव हमारा हक है; उमर अब्दुल्ला
बता दें, कश्मीर में होने वाले जी20 के आयोजन पर नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने निशाना साधा है। बता दें, फारुख अब्दुल्ला ने कहा है कि श्रीनगर चुनाव हमारा हक है, जम्मू-कश्मीर के लोग चुनाव चाहते हैं। अगर चुनाव आयोग पर कोई दबाव है तो वे कहें कि हम पर दबाव है और हम चुनाव नहीं करवा सकते हैं। हालात ख़राब हो चुके हैं, जी20 का आयोजन कर हालात पर पर्दा डालने की कोशिश की जा रही है।
अमरनाथ यात्रा की तैयारी पर बोले ‘लेफ्टिनेंट जनरल’
मालूम हो, घाटी में मौजूदा हालात पर लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह ने कहा है कि औजला घाटी की स्थिति अभी अच्छी है नियंत्रण रेखा सहित दोनों ओर घाटी में सामान्य बनी हुई है। इस वर्ष घुसपैठ की घटना नहीं हुई है और हम सुनिश्चित करेंगे कि साल के बाकी दिनों में भी ऐसा न हो। हमने अभी-अभी जी20 कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा किया है और अब हम अमरनाथ यात्रा की तैयारी कर रहे हैं।
ALSO READ;http://यूपी कांग्रेस को मिलेगा नया प्रभारी! सूत्रों का दावा- प्रियंका गांधी की बदल सकती है भूमिका
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.