ADVERTISEMENT
होम / Top News / Tunisha Sharma Death: अपने जीवन में प्यार को सबसे ऊपर मानती थी तुनिषा शर्मा, गुदवाई थी ये स्पशेल टैटू

Tunisha Sharma Death: अपने जीवन में प्यार को सबसे ऊपर मानती थी तुनिषा शर्मा, गुदवाई थी ये स्पशेल टैटू

BY: Priyanshi Singh • LAST UPDATED : December 25, 2022, 8:07 pm IST
ADVERTISEMENT
Tunisha Sharma Death: अपने जीवन में प्यार को सबसे ऊपर मानती थी तुनिषा शर्मा, गुदवाई थी ये स्पशेल टैटू

tunisha_sharma_tattoo-

Tunisha Sharma Death: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की खुदकुशी ने हर किसी को हैरान कर दिया है. महज 20 साल की उम्र में तुनिषा का दुनिया को अलविदा कह देना काफी खटक रहा है. एक्ट्रेस के परिवार वालों को तुनिषा के को-स्टार शीजान मोहम्मद खान पर शक है. पुलिस शीजान से पूछताछ कर रही है. परिवार वालों का आरोप है कि एक्ट्रेस के को-स्टार शीजान मोहम्मद खान पूछताछ में सहयूग नहीं कर रहे हैं.

तुनिशा शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थी. आए दिनों खुद से जुड़ी तस्वीरों और वीडियो को फैंस के बीच शेयर करती रहती थीं. तुनिशा का एक पोस्ट इन दिनों काफी चर्चा में है जहां वह अपनी कलाई पर प्यार से जुड़े शब्दों को का टैटू बनवाया. उनकी कलाई पर लिखा था, ‘प्यार सबसे ऊपर.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tunisha Sharma (@_tunisha.sharma_)

तुनिषा शर्मा के सुसाइड केस के मद्देनजर पुलिस शीजान मोहम्मद खान को मुंबई के वसई कोर्ट लेकर गई है. इस दौरान शीजान मोहम्मद खान अपना चेहरा छुपाते हुए नजर आ रहे हैं. मालूम हो कि मामले की एफआईआर में तुनिषा की उम्र 24 साल लिखी गई है, जबकि इंडस्ट्री में उन्हें 20 का बताया गया है. इतना ही नहीं तुनिषा का पार्थिव शरीर अभी जेजे अस्पताल में ही रखा जाएगा. एक्ट्रेस की मौसी के इंग्लैंड से लौटने के बाद 26 दिसंबर को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Tags:

Hindi TV ShowsKatrina KaifTunisha SharmaTunisha Sharma Deathtunisha sharma newsTunisha Sharma SuicideTunisha Sharma suicide reasonVidya Balan

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT