ADVERTISEMENT
होम / Top News / Turkey Earthquake: भयंकर भूकंप के बीच मलबे में दबी महिला ने बच्चे को दिया जन्म, मां ने तोड़ा दम, देखें वीडियो

Turkey Earthquake: भयंकर भूकंप के बीच मलबे में दबी महिला ने बच्चे को दिया जन्म, मां ने तोड़ा दम, देखें वीडियो

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : February 7, 2023, 6:19 pm IST
ADVERTISEMENT
Turkey Earthquake: भयंकर भूकंप के बीच मलबे में दबी महिला ने बच्चे को दिया जन्म, मां ने तोड़ा दम, देखें वीडियो

Turkey Earthquake NewBorn Baby Viral Video.

Turkey Earthquake New Born Baby Viral Video: तुर्किये और सीरिया में सोमवार तड़के आए 7.8 तीव्रता वाले शक्तिशाली भूकंप ने हाहाकार मचा दिया है। बता दें कि उसके बाद के झटकों की वजह से दोनों देशों में अब तक 5000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 20 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। भूकंप से दोनों देशों में हजारों इमारतें जमीदोज़ हो गईं, जिसके मलबे में अब जिंदा दबे लोगों की तलाश जारी है। यहां हर तरफ मौत का मातम पसरा हुआ है। इसी बीच मलबों से एक नन्ही जान की किलकारी भी गूंजती सुनाई दी। जिसके बाद वहां हडकंप मच गया और सभी उस बच्ची की खोज में लग गए।

मलबे से निकला नवजात शिशु

आपको बता दें कि यहां राहत और बचाव दल को एक इमारत के मलबे के नीचे एक चमत्कारिक नवजात बच्चा मिला है। मलबे से इस बच्चे को निकाले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस छोटे से वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बचावकर्ता मलबे से एक नवजात बच्चे को निकाल कर मदद के लिए ले जा रहा है।

यह वीडियो सीरियाई और कुर्द मामलों के पत्रकार ने शेयर किया है। जिसने अपने ट्वीट में इस वीडियो को शेयर कर लिखा, “आज आए भूकंप के बाद मलबे से एक महिला को बचाने की कोशिश की जा रही थी, तभी इस बच्चे का जन्म हुआ।”

लोगो ने ट्वीट कर दी प्रतिक्रिया

इस वीडियो के सामने आने के बाद इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लोग लाइक करने के साथ कॉमेंट कर अपनी प्रतिकियां भी दे रहें हैं। साथ ही इस ट्वीट को कईं लोग रीट्वीट भी कर रहें है। इस ट्वीट पर एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘तुर्की में मलबे में मिले नवजात बच्चे की यह वीडियो मेरे दिमाग में बस गई है! इस भूकंप से मेरा दिल दुख रहा है।’

जानकारी के अनुसार इस बच्चे को सीरिया के आफरीन में रेस्क्यू किया गया था। जहां बताया गया कि बच्चे को जन्म देने के बाद उसकी मां ने मलबे में ही दम तोड़ दिया।

300 से ज्यादा आ चुके हैं झटके

बता दें कि तुर्किये में सोमवार 6 फरवरी की सुबह बेहद शक्तिशाली भूकंप आया, जिससे तुर्किये और सीरिया में हर जगह विनाशकारी मंजर देखने को मिला। आधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार बताया गया कि सोमवार के बाद से अब तक वहां 300 से ज्यादा झटके (Aftershocks) आ चुके हैं, जिसमें हजारों जिंदगियां तबाह हो गईं हैं। इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अधिकारी इस आपदा से मरने वालों की संख्या 20,000 तक बढ़ने का अनुमान लगा रहें हैं।

Tags:

India News in HindiInternational News in Hindilatest news in hindiTurkey EarthquakeTurkey Earthquake Latest NewsTurkey earthquake newsTurkey Earthquake Updateviral Video

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT