संबंधित खबरें
Jammu and Kashmir: बडगाम में खाई में गिरी BSF जवानों की बस, 4 जवान शहीद, 32 घायल
मेरठ में बड़ा हादसा, तीन मंजिला मकान गिरने से कई घायल, मलबे में दबे पशु
किस दिन होगा केजरीवाल की किस्मत का फैसला? इस घोटाले में काट रहे हैं सजा
No Horn Please: हिमचाल सरकार का बड़ा फैसला, प्रेशर हॉर्न बजाने पर वाहन उठा लेगी पुलिस
Himachal News: बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छे दिन! जानें पूरी खबर
Rajasthan: चेतन शर्मा का इंडिया की अंडर-19 टीम में चयन, किराए के मकान में रहने के लिए नहीं थे पैसे
India News (इंडिया न्यूज), Security Breach in Loksabha: बुधवार को लोकसभा में उस समय अचानक अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब दो अनजान व्यक्ति सदन के कक्ष में कूद गए। मिली जानकारी के अनुसार दोनों व्यक्ति गैस कनस्तर लेकर जा रहे थे। सुरक्षा में हुई चूक के बारे में बात करते हुए एक सांसद ने बताया कि दोनों लोग कहीं बाहर से आए थे, इस दौरान हवा में पीले रंग का धुंआ फैला हुआ था।
लोकसभा में बुधवार को सुरक्षा में चूक संसद पर हमले की बरसी पर हुई। आपको बता दें कि यह हमला 2001 में आज के ही दिन 13 दिसंबर, 2001 में हुआ था। 2001 में शस्त्रों से लैस आंतकवादियों ने संसद भवन पर हमला किया था। बुधवार को हुई संसद पर हमले की चूक के बाद लोकसभा स्थगित कर दी गई और सांसदो को बाहर निकाला गया।
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि दो व्यक्ति सार्वजनिक गैलरी से लोकसभा कक्ष में कूद गए, सदस्यों ने उन्हें पकड़ लिया। दूसरा व्यक्ति लोकसभा की सार्वजनिक गैलरी से लटक रहा था, उसने किसी प्रकार की “गैस” का छिड़काव किया जिससे आंखों में जलन हुई।
तृणमूल कांग्रेस नेता काकोली दस्तीदार ने कहा, “मुझे नहीं पता, एक से अधिक लोग अज्ञात लोग गैलरी से कूद गए। उन्होंने नारे लगाना शुरू कर दिया और गैस का छिड़काव किया।” । चैंबर में कूदे एक व्यक्ति की पहचान सागर के रूप में हुई है।
कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा, “अचानक करीब 20 साल के दो युवक दर्शक दीर्घा से सदन में कूद पड़े और उनके हाथ में कनस्तर थे। इन कनस्तरों से पीला धुआं निकल रहा था। उनमें से एक अध्यक्ष की कुर्सी की ओर भागने की कोशिश कर रहा था। उन्होंने कुछ नारे लगाए। यह धुआं जहरीला हो सकता था। यह सुरक्षा का गंभीर उल्लंघन है, खासकर 13 दिसंबर को, जिस दिन 2001 में संसद पर हमला हुआ था”
यह भी पढ़ें:
India News Manch 2023: इंडिया न्यूज मंच पर राम माधव का बड़ा बयान, 2024 चुनाव पर कही ये बात
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.