India News (इंडिया न्यूज़), UCC Draft: उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड का ड्राफ्ट बनाने वाली कमेटी का कार्य पूरा हो चुका है। बीजेपी ने 12 फरवरी 2022 को विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन दोबारा सत्ता में आने पर यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने का वादा किया था।

विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड की जनता ने बीजेपी को दूसरी बार सरकार बनाने के योग्य समझा और अपनी सरकार बनाने का अवसर दिया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का यूसीसी पर कहना है कि जनता से किए गए वादे को निभाने जा रहे हैं यूनिफॉर्म सिविल कोड का मसौदा बनने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहली बार दिल्ली दौरे पर आए।

पीएम मोदी के साथ कई मुद्दों पर हुई चर्चा

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली दौरे के दौरान नरेंद्र मोदी से मुलाकात की मुलाकात के दौरान यूनिफॉर्म सिविल कोड समेत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की कई मुद्दों पर चर्चा हुई। बीजेपी सरकार पूरे देश में एक जैसा कानून लागू करना चाहती है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी को बाबा नीम करौरी का मोमेंटो और उत्तराखंड का चावल भेंट किया। मुख्यमंत्री धामी ने पीएम मोदी के साथ मुलाकात को सार्थक बताया उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने जोशीमठ में प्रभावित लोगों के लिए सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है। मुलाकात के दौरान पीएम मोदी को चार धाम यात्रा की जानकारी दी गई बताया गया कि अब तक 34 लाख तीर्थयात्री यात्रा कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें- Union Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन बजट घोषणाओं का लेंगी जाएजा, Ministry Of Finance में हुई बैठक