ADVERTISEMENT
होम / Top News / Udaipur 1st water laser show: राजस्थान के पहले वाटर लेजर शो का शुभारंभ, उदयपुर में होगा कार्यक्रम

Udaipur 1st water laser show: राजस्थान के पहले वाटर लेजर शो का शुभारंभ, उदयपुर में होगा कार्यक्रम

BY: Gargi Santosh • LAST UPDATED : April 21, 2023, 12:57 pm IST
ADVERTISEMENT
Udaipur 1st water laser show: राजस्थान के पहले वाटर लेजर शो का शुभारंभ, उदयपुर में होगा कार्यक्रम

Udaipur 1st water laser show

India News (इंडिया न्यूज़) Udaipur 1st water laser show, उदयपुर: राजस्थान के उदयपुर शहर में वाटर लेजर शो (water laser show) की शुरुआत हो गई है। इसे उदयपुर के प्रताप गौरव केंद्र में शुरू किया गया है। इसे बनने में करीबन ढाई-तीन साल का वक्त लगा है और इसे राजस्थान का पहला वाटर लेजर शो बताया जा रहा है। पर्यटकों को आज से इसे देखने का मौका मिला जाएगा।

 

ये कमाने के लिए नहीं…- असम राज्यपाल  

शो के शुरु होने पर असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि ‘ये कमाने के लिए नहीं, बल्कि शौर्यपूर्ण इतिहास के दर्शन करा मन को झकझोरने और स्वाभिमान को जगाने का केन्द्र है।’ उन्होंने कहा कि मैं राज्यपाल से पहले कार्यकर्ता हूं। उन्होंने मेवाड़ की माटी से लगाव का जिक्र किया। मेवाड़ की शौर्यगाथा को लोग नमन करते हैं। अगर आप किसी को मेवाड़ का बताते हैं तो लोग आपके चरण छूने को बेताब हो जाते हैं।

साढ़े 7 करोड़ की लागत से बना शो

वहीं प्रताप गौरव केन्द्र के निदेशक अनुराग सक्सेना ने बताया कि पहले दिन 25 मिनट के वाटर लेजर शो को लोगों ने एकाग्रता से देखा। शो को देखकर शहर के प्रबुद्धजन अभिभूत हो उठे। उन्होंने बताया कि शो के दौरान लोगों ने शौर्यपूर्ण दृश्यों पर भारत माता और महाराणा प्रताप के जयकारे लगाए। अनुराग सक्सेना ने कहा इस लेजर शो में साढ़े 7 करोड़ की लागत लगी है। 5 मई के बाद से इसे 100 रुपए शुल्क के साथ रोज शाम को 2 बार दिखाया जाएगा।

ये भी पढ़ें: राजस्थान पीटीईटी में आवेदन की लास्ट डेट 15 अप्रैल तक बढ़ाई गई, जाने कब होगी परीक्षा

Tags:

Udaipur

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT