होम / Parliament Building Inauguration: उद्घाटन समारोह के बहिष्कार पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का बड़ा बयान,जानें क्या कहा

Parliament Building Inauguration: उद्घाटन समारोह के बहिष्कार पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का बड़ा बयान,जानें क्या कहा

Priyanshi Singh • LAST UPDATED : May 27, 2023, 6:29 pm IST

India news (इंडिया न्यूज़), Parliament Building Inauguration,Delhi News: नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर विवाद जारी है। 28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे। इसे लेकर विपक्ष पीएम मोदी पर हमलवार हो गई है और उद्घाटन समारोह का सामूहिक रूप से बहिष्कार कर रही है। ऐसे में इस बहिष्कार को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) की टिप्पणी सामने आई है। अनुराग ठाकु का कहना है कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा प्रधानमंत्री एक दिन के बाद लोकतंत्र में नया संसद भवन देश को देने का काम करेंगे, वो अलग बात है कि कुछ लोगों के संसद आने पर रोक लग गई।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री एक दिन के बाद लोकतंत्र में नया संसद भवन देश को देने का काम करेंगे, वो अलग बात है कि कुछ लोगों के संसद आने पर रोक लग गई। कभी वे सदन न चलाने के बहाने ढूंढते थे, आज वे बहिष्कार करते हैं तो वहीं अपमानित करने का काम भी करते हैं।

बता दें इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है। जिसमें यह निर्देश देने की मांग की गई है कि नए संसद भवन का उद्घाटन भारत के राष्ट्रपति द्वारा किया जाना चाहिए। वहीं कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने विपक्षी दलों के रुख का विरोध किया है। उनका कहना है कि भारत की संसद भारत की धरोहर है, भाजपा की नहीं… देश की संसद का उद्घाटन हिंदुस्तान का प्रधानमंत्री नहीं करेगा तो क्या पाकिस्तान का प्रधानमंत्री करेगा? संसद, राष्ट्रपति भवन ये इस तरह की इमारतें हैं, जो किसी पार्टी की नहीं होती हैं। ये देश की होती हैं। हम प्रधानमंत्री की नीतियों का विरोध करें, हमें करना चाहिए, हम हर जगह करेंगे। लेकिन देश की जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए हमें मोदी का विरोध करने का हक है, लेकिन देश का विरोध करना ठीक नहीं है।

ये भी पढ़ें – Parliament Building Inauguration: भड़काऊ बयान देने के लिए केजरीवाल-मल्लिकार्जुन खड़गे के ऊपर शिकायत दर्ज

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT