India News ( इंडिया न्यूज़ ), UPSSSC Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने परीक्षा एवं सहायक लेखाकार के पदों पर भर्ती योजना शुरु की है। जिसमें जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इसमें कुल 530 पदों पर भर्ती निकाला गया है। यानी इच्छुक उम्मीदवार इसमें भर्ती के लिए 11 जुलाई 2023 से आवेदन कर सकते हैं। जिसकी अंतिम तिथि 1 अगस्त 2023 तक है। ऑडिटर एवं असिस्टेंट अकाउंटेंट के पदों के आवेदन के लिए योग्यता एवं मापदंड जान लें।

ऐसे करना होगा आवेदन

यूपीएसएसएससी में भर्ती के लिए ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इस भर्ती में आवेदन पत्र भरने के साथ ही सभी उम्मीदवारों के कैटेगरी के उम्मीदवारों को 25 रुपये का मात्र शुल्क जमा करना होगा।

शैक्षिक योग्यता

इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के पास बैचलर ऑफ कॉमर्स (बीकॉम) की डिग्री या संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा/ O लेवल सर्टिफिकेट होना चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवारों के पास UPSSSC PET 2022 का वैलिड स्कोरकार्ड होना चाहिए। इस भर्ती में शामिल होने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष की आवश्यकता होगी।

ये भी पढ़े- Railway Recruitment 2023: रेलवे में निकलीं वैकेंसी, ये उम्मीदवार कर सकते हैं अप्लाई