संबंधित खबरें
Uttarakhand: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए खुशखबरी! जानें कितने रूपये महीना मिलगी पेंशन
Uttarakhand Snowfall Alert: उत्तराखंड में बर्फबारी का अलर्ट जारी, केदारनाथ-बद्रीनाथ में तापमान पहुंचा माइनस
उत्तराखंड में कब लागू होगी समान नागरिक संहिता, CM धामी ने बता दिया
उत्तराखंड को मिलने जा रही बड़ी सौगात, शुरू होगी हेली सेवा, UCADA ने जाए किए निर्देश
प्रशासन और नगर निगम की लापरवाही, हादसों का बना नया खतरा! रोड पर स्ट्रीट लाइट की भारी कमी
सुबह-शाम में कोहरे और सर्द हवाओं का बढ़ा असर, उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड का प्रकोप
India News (इंडिया न्यूज), Tiger attack in Nainital: उत्तराखंड में लगातार बाघ लोगों को अपना निशाना बना रहे है। बीते दिनों नैनीताल जिले के नौकुचियाताल के सिलौटी गांव में एक बाघ के हमले से महिला की मौत हो गई थी। वहीं अब नैनीताल जिले के बेतालघाट और रामगनर ब्लॉक से लगे ओखलढूंगा क्षेत्र में मवेशियों के लिए चारा लेने गई एकमहिला को बाघ ने अपना निवाला बना लिया। महिला का शव घर से करीबन 100 मीटर की दूरी पर मिला है। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंची। जहां उन्होंने गांव वालों को हमलावर बाघ को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, नैनीताल जिले के ग्राम ओखलढूंगा निवासी शांति देवी (48) मंगलवार शाम करीब 5 बजे जंगल से चारा लेकर घर आ रही थी। तभी पेड़ों की आड़ में बाघ घात लगाकर बैठा था। उसने महिला को आता देख उस पर हमला कर दिया और घसीटकर जंगल की तरफ ले गया। जब शांति काफी देर तक घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की। जिसके बाद घर से करीब 100 मीटर दूरी पर क्षत-विक्षत हालत में महिला का शव बरामद हुआ।
Delhi Assembly Elections 2025: अरविंद केजरीवाल ने दी नई गारंटी! RWA के तहत होगी सिक्योरिटी गार्ड की भर्ती
ओखलढुंगा निवासी और समाजसेवी रणजीत सिंह ने बताया कि घटना की सुचना मिलते ही वन विभाग के डीएफओ दिगांथ नायक अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और महिला को बाघ के द्वारा मारे जाने की पुष्टि की। वहीं वन विभाग को गुस्साए ग्रामीणों का विरोध भी झेलना पड़ा। ग्रामीणों ने इस हादसे का जिम्मेदार वन विभाग को बताया। ग्रामीणों का कहना है कि बाघ आए दिन आबादी में आकर ग्रामीणों की बकरियों, भैंस और कुत्तों को निवाला बना रहता है। ग्रामीणों द्वारा पूर्व में वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
ग्रामीणों ने बताया कि विभाग की ओर से इतने बड़े इलाके में केवल एक कर्मचारी ही गश्त कर रहा था। अगर विभाग पहले ही सचेत हो जाता तो शांति देवी की जान बच जाती।
इस मामले पर रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ दिगांथ नायक ने कहा कि ओखलढूंगा में बाघ के हमले में महिला की मौत की सूचना पर वन कर्मियों को घटनास्थल पर भेजा गया है। मृतका का पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौप जाएगा और नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा। साथ ही, हमलावर बाघ को चल पकड़ लिया जाएगा।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.