होम / उत्तराखंड / Uttarakhand Snowfall Alert: उत्तराखंड में बर्फबारी का अलर्ट जारी, केदारनाथ-बद्रीनाथ में तापमान पहुंचा माइनस

Uttarakhand Snowfall Alert: उत्तराखंड में बर्फबारी का अलर्ट जारी, केदारनाथ-बद्रीनाथ में तापमान पहुंचा माइनस

BY: Kavyanjali Gupta • LAST UPDATED : January 10, 2025, 11:36 am IST
ADVERTISEMENT
Uttarakhand Snowfall Alert: उत्तराखंड में बर्फबारी का अलर्ट जारी, केदारनाथ-बद्रीनाथ में तापमान पहुंचा माइनस

Uttarakhand Snowfall Alert

India News (इंडिया न्यूज), Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में इस समय कड़ाके की ठंड और शीतलहर का असर दिख रहा है। पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक पाला पड़ने के कारण तापमान में भारी गिरावट आई है। खासतौर पर केदारनाथ और बद्रीनाथ में तापमान माइनस 14 डिग्री सेल्सियस तक गिर चुका है। हल्द्वानी में तापमान 4 डिग्री पर पहुंच गया है। मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल, उधमसिंह नगर और हरिद्वार में आने वाले दिनों में मौसम खराब होने का अलर्ट जारी किया है।

BJP पार्षद के घर में घुसकर बेटे से मारपीट, CM सख्त; पुलिस को दिए कड़े निर्देश, 6 गिरफ्तार

गुरुवार को राजधानी देहरादून का अधिकतम तापमान 17.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, पंतनगर का न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री, मुक्‍तेश्‍वर में 2.8 डिग्री और नई टिहरी में 4 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम में ठंडक के साथ-साथ गुरुवार को बादल छाए रहे और सर्द हवाएं चलीं। 10 जनवरी को सुबह के समय देहरादून में कोहरा छाया रहा।

बेसहारा हुआ दुनिया का सुपरपावर, नामचीन हस्तियों के करोड़ों के घर जलकर हुए खाक, नर्क जैसा दिख रहा ये शहर

मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को प्रदेशभर में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है। इस दौरान ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में भारी हिमपात और निचले इलाकों में बारिश की संभावना जताई जा रही है। इन घटनाओं के कारण तापमान में और गिरावट आ सकती है, जिससे उत्तराखंड में ठंड का प्रकोप और बढ़ सकता है।

Tags:

Uttarakhand Snowfall Alert

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT