Top News

उत्तराखंड में 19 और 20 जनवरी को बारिश,तो 23 और 24 जनवरी को होगी बर्फबारी

इंडिया न्यूज़(देहरादून): भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तराखंड में 19 और 20 जनवरी को भारी बारिश होने का तो वहीं 23 और 24 जनवरी को बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना भी जताई है। वहीं अगर उत्तराखंड में आज की बात करें तो कहीं हल्की धूप खिली है तो कहीं बादल छाए हुए हैं। हरिद्वार और आस पास के क्षेत्रों में सुबह के समय हल्का कोहरा छाया हुआ था लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही वहां अब धूप खिल गई है।

जोशीमठ में जारी राहत अभियानों के बीच अगले चार दिन मुश्किल भरे हो सकते हैं क्योंकि मौसम विभाग ने 19, 20, 23 और 24 जनवरी को जोशीमठ, चमोली के साथ पिथौरागढ़ में भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक ने क्या कहा

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता देखने को मिल रही है और अगले चौबीस घंटे में ऊधमसिंहनगर और हरिद्वार में जहां शीतलहर के साथ घना कोहरा छाने की संभावना है। वहीं, उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ में बारिश-बर्फबारी हो सकती है, जो 20 जनवरी तक जारी रहेगी।

फिलहाल मौसम साफ

देहरादून में मौसम के बदले मिजाज के कारण मैदान से लेकर पहाड़ तक पारे में भारी गिरावट दर्ज की गई है। हरिद्वार में अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है तो वहीं राजधानी देहरादून में अधिकतम तापमान 16 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 6 डिग्री दर्ज किया गया है।

Also Read: Ind vs Nz पहला वनडे आज, मैदान पर ये हो सकती है भारत की प्‍लेइंग 11

Monu Kumar

मोनू कुमार ने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत India Ahead News Channel (इससे पहले ये यूट्यूब पोर्टल Jantalk और mdvlogs का भी हिस्सा रहे हैं) से की। फिलहाल ये अभी हमारे ITV Network (India News) का हिस्सा हैं।

Recent Posts

नेपाल के अलावा इन देशों के नागरिक भारतीय सेना में दिखाते हैं दमखम, जानें किन देशों की सेना में एंट्री नहीं

Indian Army: भारतीय सेना अपने साहस के लिए पूरे विश्व में मशहूर है। साथ ही…

19 minutes ago

‘टेररिज्म, ड्रग्स और साइबर क्राइम…,’ PM मोदी ने गुयाना की संसद को किया संबोधित, दूसरे विश्वयुद्ध को लेकर खोला गहरा राज!

PM Modi Guyana Visit: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुयाना दौरे पर हैं। जहां उन्हेंने…

48 minutes ago