Top News

Uttarkashi Tunnel Rescue: रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता पर पीएम मोदी का संदेश, जानें क्या कहा

India News (इंडिया न्यूज), Uttarkashi Tunnel Rescue: उत्तरकाशी स्थित सिल्क्यारा के सुरंग में फंसे 41 मजदूर को काफी मुश्किलों के बाद आखिरकार बाहर निकाल लिया गया। जिसके बाद पूरे देश में खुशी की लहर है। इन 41 मजदूरों की जान बचाने के लिए सरकार अपनी पूरी ताकत लगा दी । मजदूरों को निकाले जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर भावुक कर देने वाला पोस्ट शेयर किया है।

पीएम मोदी ने क्या लिखा

पीएम मोदी ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा कि उत्तरकाशी में हमारे श्रमिक भाइयों के रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता हर किसी को भावुक कर देने वाली है। टनल में जो साथी फंसे हुए थे, उनसे मैं कहना चाहता हूं कि आपका साहस और धैर्य हर किसी को प्रेरित कर रहा है। मैं आप सभी की कुशलता और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।..मैं इस बचाव अभियान से जुड़े सभी लोगों के जज्बे को भी सलाम करता हूं। इस मिशन में शामिल हर किसी ने मानवता और टीम वर्क की एक अद्भुत मिसाल कायम की है।

सीएम धामी का संदेश

बता दें प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टनल से निकल रहे सभी को गले लगाकर उनका स्वागत किया है। इसके बाद ही उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी पहली प्रतिक्रिया भी दी है। उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- धैर्य, परिश्रम एवं आस्था की हुई जीत।

Also Read:

Shanu kumari

दिल से पटना और दिमाग से दिल्ली में रह रहीं शानू अब एन. आर. बी (नॉन रेजिडेंट बिहारी) बन चुकी हैं । पत्रकारिता में पिछले तीन सालों से एक्टिव हैं। अभी इंडिया न्यूज दिल्ली में नेशनल डेस्क पर कार्यरत है। इसे पहले Awni TV में काम कर चुकी है। साथ ही ऑल इंडिया रेडियो पर कई टॉक का हिस्सा रहीं हैं। इंडियन पालिटिक्स के अलावा इंटरनेशनल पालिटिक्स में विशेष रुचि है। पत्रकारिता के माध्यम से सरकार और जनता को जोड़े रखने की सतत इच्छा है।

Share
Published by
Shanu kumari

Recent Posts

संभल में मुसलमानों के साथ …’, हिंसा के बाद बरसे मौलाना मदनी ; योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…

4 hours ago