India News ( इंडिया न्यूज़ ), Uttarkashi Tunnel Update: उत्तरकाशी टनल में फंसे 41 मजदूर को बाहर निकालने की कोशिश जारी है। बचाव अभियान अब अपने अंतिम चरण में है। इसी बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को स्थिति का जायजा लिया है। मुख्यमंत्री कार्यालय के एक बयान के मुताबिक उन्होंने टनल में फंसे श्रमिकों से भी बात भी की है। आधिकारिक विज्ञप्ति से मिल रही जानकारी के मुताबिक सीएम धामी ने फंसे हुए 41 श्रमिकों में से गब्बर सिंह नेगी और सबा अहमद से बात कर सबका हाल जाना है।
इसके साथ ही सीएम धामी ने फंसे हुए मजदूरों की सलामती के लिए बौख नाग देवता से प्रार्थना भी किया है। साथ ही एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें चिकित्सा उपकरणों को एम्बुलेंस के माध्यम से घटनास्थल पर ले जाते हुए देखा जा सकता है। साथ ही सीएम धामी ने बताया कि पीएम मोदी को लगातार इस बारे में जानकारी दी जा रही है। मजदूरों को बचाने के लिए सही दिशा में कार्य किया जा रहा है। जल्द ही सभी मजदूर को बाहर निकाल लिया जाएगा।
बता दें कि टनल में फंसे मजदूरों के लिए चिन्यालीसौड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 41 बिस्तरों वाला एक अस्पताल तैयार किया गया है। हालांकि अभी सभी मजदूरों स्वस्थ बताए जा रहे हैं। बुधवार को रेस्कयू टीम द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर भी पहुंचाया गया है। वहीं राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल सैयद अता हसनैन ने कहा कि यह उम्मीद करते रहना कि अगले दो घंटों में बचाव हो जाएगा, इससे काम पर दबाव पड़ता है
Also Read:
India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan Weather Update: राजस्थान के लगभग सभी जिलों में कड़ाके की ठंड…
दुनिया में परमाणु हथियारों की बात करें तो उस वक्त सबसे ज्यादा परमाणु हथियार रूस…
India News(इंडिया न्यूज),Road accident: कानपुर देहात के सहायल थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क…
Puneet Superstar Viral Video: वायरल वीडियो में पुनीत जब तक संभल पाते, तब तक उन…
पोस्ट में रामगोपाल यादव ने चुनाव आयोग को टैग करते हुए मांग की है कि…
India News (इंडिया न्यूज), Itawa News: 22 नवंबर 2024 को प्रयागराज मंडल के इटावा रेलवे…