India News (इंडिया न्यूज़), sudan attack: सूडान देश मे चल रही गृह युद्ध जहां पर सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच सत्ता पर कब्जा करने को लेकर जंग छिड़ी हुई है। जिसमें से कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं है। जहां पर राजधानी खार्तूम में एयरपोर्ट सेना अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्स के बीच लड़ाई का क्षेत्र बना हुआ है। जिसमे कई नागरिकों की जान चली गयी और अभी भी लोगों पर खतरा बना हुआ है। जिसमें से भारतीय नागरिक भी है।
मुरलीधरन ने आंगस्टाइल के परिवार से किया मुलाकात
भारत ने सूडान में फंसे अपने 4000 भारतीयों को सुरक्षित अपने देश लाने के लिए “ऑपरेशन कावेरी” शुरू किया है। जिसकी सूचना विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दिया था। जिसमें केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन इस कार्य में लगे हुए है और इसी बीच एक खबर भी सामने आई है जिसमें सूडान हमले में मारे गये अल्बर्ट आंगस्टाइल के परिवार से मुरलीधरन ने मुलाकात किया।
ये भी पढ़े- जो बाइडेन लड़ेंगे 2024 का राष्ट्रपति चुनाव, ट्रंप बनेंगे बाइडन के विपक्ष