India News (इंडिया न्यूज़), AR Rahman forbids Saira from speaking Hindi on stage: संगीतकार ए आर रहमान भारत के टॉप संगीतकारों में से एक माने जाते हैं। उन्होंने हिंदी और तमिल फिल्मों में अपने संगीत तैयार किया है। आप सोच रहे होंगे कि हम आज रहमान की बात क्यों कर रहे हैं। दरअसल इस समय ये देश में काफी चर्चाओं में चल रहा है। चर्चा उनके संगीत का नहीं बल्कि एक पुरस्कार समारोह में शामिल होने के बाद हिंदी ना बोलने को लेकर वह चर्चा में चल रहे हैं। तो आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
- अवॉर्ड फंक्शन शो में शामिल थे रहमान
- रहमान ने कहा हिंदी में बात मत करो
अवॉर्ड फंक्शन शो में शामिल थे रहमान
बता दें कि ए आर रहमान सायरा के साथ चेन्नई के एक अवार्ड फंक्शन शो में शामिल हुए थे। वहां पर शो की एंकर सायरा को स्टेज पर बुलाया और जैसे ही सायरा उनके बगल में खड़ी हुई। तभी रहमान तमिल में कहते हैं कि, “मुझे अपना इंटरव्यू दोबारा देखना पसंद नहीं है। वह बार-बार खेलती रहती हैं और देखती रहती है क्योंकि, वह मेरी आवाज से प्यार करती हैं।”
रहमान ने कहा ‘हिंदी में बात मत करो’
इसके बाद सायरा बानो जैसे मुस्कुराती हैं तभी एंकर सायरा को कुछ बोलने को कहता है। लेकिन बोलने से पहले रहमान ने सायरा से कहा कि ” हिंदी में बात मत करो, तमिल में बोलो।” तभी से उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। हालांकि सारा ने फिर भी हिंदी बोलना जारी रखा और कहां “सभी को शुभ संध्या, क्षमा करें, मैं तमिल में धाराप्रवाह नहीं बोल सकती।
ये भी पढ़े:- शादी के 13 साल बाद बरखा बिष्ट और इंद्रनील सेनगुप्ता का तलाक, इस वजह से दो सालों से रह रहे थे अलग