इंडिया न्यूज़ : चिन्नास्वामी में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम लखनऊ सुपर जॉइंट्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। बता दें, लखनऊ के नबाबों की खातिरदारी बैंगलोर के दिलेरों ने जमकर की। विराट, कप्तान डु-प्लेसिस , मैक्सवेल तीनों ने लखनऊ के बल्लेबाजों को जमकर कूटा और अपनी फिफ्टी पूरी की।

बता दें, विराट कोहली ने 44 गेंदों पर 61 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने चार चौके और चार छक्के जड़े। दूसरी ओर विराट के साथ ओपनिंग करने आए कप्तान डु -प्लेसिस ने भी अर्धशतक जड़ा। डु -प्लेसिस ने 46 गेंदों पर 76 रनों की पारी खेली। इस दौरान डु -प्लेसिस ने पांच छक्के और पांच चौके जड़े। रही कसर बाद में ग्लेन मैक्सवेल ने पूरी कर दी। मैक्सवेल ने भी 29 गेंदों पर 59 रनों की पारी खेली। इस दौरान मैक्सवेल ने तीन चौके और 6 छक्के जड़े।

तीनों बल्लेबाजों की मदद से आरसीबी ने दिया 213 रन का लक्ष्य

बता दें, कोहली, डु -प्लेसिस, मैक्सवेल तीनों की धुआंधार पारी की बदौलत आरसीबी ने लखनऊ को 213 रन का लक्ष्य रखा। अगर इस मैच को जीतना है तो लखनऊ को निर्धारित 20 ओवरों में 213 बनाने होंगे।

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन

केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, निकोलस पूरन, जयदेव उनादकट, अमित मिश्रा, आवेश कान, मार्क वुड और रवि बिश्नोई।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन

फाफ डुप्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, महिपाल लोमरोड़, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, शाहबाज अहमद, वेन पार्नेल, डेविड विली, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल।