ADVERTISEMENT
होम / Top News / रोनाल्डो की टीम पुर्तगाल के बाहर होने के बाद विराट नें रोनाल्डो के लिए लिखी बेहद खूबसूरत पोस्ट, पढ़ कर भावुक हो जाएंगे आप

रोनाल्डो की टीम पुर्तगाल के बाहर होने के बाद विराट नें रोनाल्डो के लिए लिखी बेहद खूबसूरत पोस्ट, पढ़ कर भावुक हो जाएंगे आप

BY: Priyanshi Singh • LAST UPDATED : December 12, 2022, 10:50 pm IST
ADVERTISEMENT
रोनाल्डो की टीम पुर्तगाल के बाहर होने के बाद विराट नें रोनाल्डो के लिए लिखी बेहद खूबसूरत पोस्ट, पढ़ कर भावुक हो जाएंगे आप

फीफा विश्व कप 2022 से रोनाल्डो की टीम पुर्तगाल बाहर हो चुकी है। इसी के साथ रोनाल्डो के विश्व चैंपियन बनने का सपना एक बार फिर टूट गया है। पुर्तगाल के लिए पांच विश्व कप जीतने वाले रोनाल्डो अब तक देश को फीफा विश्व कप की ट्रॉफी नहीं जिता पाए और अब उनका सपना अधूरा रहना लगभग तय है। 37 साल के रोनाल्डो के लिए अब अगला विश्व कप खेलना बहुत मुश्किल होगा। ऐसे में वह विश्व चैंपियन बनने का सपना कभी पूरा नहीं कर पाएंगे। पुर्तगाल के विश्व कप से बाहर होने के बाद रोनाल्डो ने कहा है कि वह हमेशा देश के लिए लड़ते रहे हैं और उनका रवैया आगे भी ऐसा ही रहेगा। वहीं, विराट कोहली ने लिखा कि रोनाल्डो सभी खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा हैं और कोई ट्रॉफी खेल में उनके योगदान को कम नहीं कर सकती।

बता दें रोनाल्डो की फोटो शेयर करते हुए विराट कोहली ने लिखा “कोई ट्रॉफी या खिताब आपसे वह नहीं छीन सकता, जो आपने इस खेल और दुनियाभर में इस खेल के समर्थकों के लिए किया है। कोई खिताब उस प्रभाव को बयां नहीं कर सकता जो आपका था और जो मैं और मेरे जैसे कई फैंस महसूस करते थे, जब आपको खेलते हुए देखते थे। यह भगवान का एक तोहफा है। जो इंसान हमेशा अपना सब कुछ झोंक कर खेलता है और मेहनत और लगन की मूर्ति है, उसके लिए यह भगवान का आशीर्वाद है। आप हर खिलाड़ी के लिए सच्ची प्रेरणा हैं। आप मेरे लिए सार्वकालिक महान हैं।”

फीफा विश्व कप 2022 के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मोरक्को के खिलाफ पुर्तगाल को हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही यह टीम विश्व कप से बाहर हो गई। इस मैच में रोनाल्डो को पुर्तगाल की शुरुआती टीम में शामिल नहीं किया गया था। वह लगातार दूसरे मैच में बेंच पर बैठे रहे। बाद में उन्हें मैदान पर भेजा गया, लेकिन वह भी कोई गोल नहीं कर सके। इस मैच में एकमात्र गोल 42वें मिनट में मोरक्को के युसुफ एन-नेसरी ने किया, जो निर्णायक साबित हुआ और मोरक्को ने यह मैच 1-0 से अपने नाम किया।

 

Tags:

fifa wcfifa wc 2022Football Hindi Newsfootball news in hindiPortugalSports news in hindivirat kohli

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT