India News (इंडिया न्यूज़), Virginity and Pregnancy Test, भोपाल: मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आयोजित सामूहिक विवाह में अपना नाम देने वाली लड़कियों और महिलाओं का वर्जिनिटी और गर्भावस्था परीक्षण सामने आया है। कांग्रेस के स्थानीय विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री ओंकार मरकाम ने मेडिकल जांच के नाम पर वर्जिनिटी और गर्भ परीक्षण का विरोध किया और राज्य सरकार पर निशाना साधा।
पूर्व मंत्री ओंकार मरकाम का कहना है कि अगर सरकार ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत ऐसी जांच कराने के लिए कोई नियम बनाया है तो उसे सार्वजनिक किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने इस तरह के टेस्ट को जिले की लड़कियों का अपमान बताया है।
दरअसल, डिंडोरी जिले के गढ़सराय कस्बे में शनिवार को जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 219 जोड़ों का विवाह कराया। इस सामूहिक विवाह समारोह में शादी के लिए आई कुछ लड़कियों व महिलाओं के नाम सूची में नहीं मिले। इसके बाद यह बात सामने आई कि प्रेग्नेंसी टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के कारण उन्हें शादी समारोह में शामिल नहीं किया गया।
बछड़गांव निवासी युवती का कहना है कि उसने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत शादी करने का फार्म भरा था, जिसके बाद उसका मेडिकल परीक्षण बजाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. इस दौरान प्रेग्नेंसी टेस्ट भी किया गया। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनका नाम सूची से हटा दिया गया। बछड़गांव की एक अन्य लड़की का कहना है कि उसे मेडिकल टेस्ट के बारे में कुछ नहीं बताया गया। फिर उनका नाम शादियों की लिस्ट से हटा दिया गया। युवती का कहना है कि वह पूरी तैयारी के साथ शादी के कार्यक्रम में पहुंची थी। उसकी शादी भी नहीं हो पाई।
ग्राम पंचायत मेदनी मरावी के सरपंच ने बताया कि उनके यहां से 6 फॉर्म भेजे गए थे. मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत शादी के लिए लड़कियों का गर्भावस्था परीक्षण कराना सही नहीं है। वहीं डिंडोरी से भाजपा जिलाध्यक्ष अवधराज बिलैया ने ओंकार मरकाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले दिनों यह बात सामने आई है कि शादी में शामिल होने वाली कुछ लड़कियां गर्भवती पाई गईं। इसलिए परीक्षण परीक्षण उचित हैं। सीएमएचओ डिंडोरी डॉ. रमेश मरावी ने कहा कि हमें जो निर्देश मिले हैं, केवल उनका पालन किया गया है।
यह भी पढ़े-
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…
India News (इंडिया न्यूज),Wall Collapse In Kishanganj: किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: पश्चिम विहार इलाके के 1 होटल से लड़की का शव…