Vivo X Fold 2 Launch: चीनी की विवो स्मार्टफोन कंपनी ने चीन में 2 स्मार्टफोन और पैड लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने Vivo X Fold 2, X Flip के साथ Vivo Pad 2 को चीन में लॉन्च कर दिया है। ये स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 4 और ओप्पो फाइंड एन टू का मुकबला करेगा। तो आइये जानते है इसकी कीमत के बारे में।
क्या है इस स्मार्टफोन की कीमत
Vivo X Fold 2 स्मार्टफोन की कीमत 1,07,281 रुपये है और 12/512GB वेरिएंट की कीमत 1,19,265 रुपये है। बता दें कि इस स्मार्टफोन की सेल चीन में 28 अप्रैल को लगने वाली है। मोबाइल फोन को चीन में रेड, ऐज़ुर ब्लू और ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है। वही Vivo X Flip की बात करें तो इसकी कीमत 71,650 रुपये और टॉप एंड वेरिएंट की कीमत 80,000 रुपये है। Vivo Pad 2 मे 8/128GB वेरिएंट की कीमत 28,650 रुपये, 8/256GB वेरिएंट की कीमत 33,450 रुपये, 12/256GB वेरिएंट की कीमत 37,000 रुपये और 12/512GB वेरिएंट की कीमत 40,600 रुपये है।
क्या है इसके फीचर्स
Vivo X Fold 2 स्मार्टफोन में 6.6 इंच की एक्सटीरियर डिस्प्ले मिलती है जबकि इंटीरियर यानी मेन स्क्रीन 8.3 इंच की है जिसमें 50 मेगापिक्सल का OIS कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस है। फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। ये स्मार्टफोन 4800 एमएएच की बैटरी के साथ आता है जो 120 वॉट की वायर्ड और 50 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।