ADVERTISEMENT
होम / Top News / Washington: रुसी विमान हादसे पर राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा, 'मैं इस खबर से बिल्कुल भी आश्चर्यचकित नहीं हूं'

Washington: रुसी विमान हादसे पर राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा, 'मैं इस खबर से बिल्कुल भी आश्चर्यचकित नहीं हूं'

BY: Himanshu Pandey • LAST UPDATED : August 24, 2023, 4:34 am IST
ADVERTISEMENT
Washington: रुसी विमान हादसे पर राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा, 'मैं इस खबर से बिल्कुल भी आश्चर्यचकित नहीं हूं'

Biden’s reaction to the Russian incident

India News (इंडिया न्यूज), Washington: रूस में बुधवार की शाम एक निजी विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में रूसी भाड़े की सेना वैगनर के प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन के भी मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। इस मामले के बाद, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस हादसे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

रुसी घटना पर बाइडेन दी प्रतिक्रिया

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बीते बुधवार को रुस में हुए विमान हादसे को लेकर कहा कि, वह इस खबर से बिल्कुल भी हैरान नहीं हैं कि, रूसी भाड़े की सेना वैगनर के प्रमुख की एक विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गई होगी।

बाइडन ने कहा,

 ‘मैं वास्तव में नहीं जानता कि क्या हुआ, लेकिन मैं इस खबर से बिल्कुल भी आश्चर्यचकित नहीं हूं। रूस में ऐसा बहुत कुछ नहीं होता है, जिसके पीछे राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन न हों।’

मॉस्को के उत्तर-पश्चिम मे हुआ विमान दुर्घटनाग्रस्त

आगे वह कहते हैं कि, रूसी भाड़े की सेना वैगनर के प्रमुख येवगेनी के साथ क्या हुआ होगा, इसका जवाब जानने के लिए मुझे पर्याप्त जानकारी नहीं है। बाइडन ने कहा कि, अगर मैं उनकी जगह होता तो मैं सावधान रहता कि मैं क्या खा रहा हूं। बता दें कि रूसी राज्य मीडिया के अनुसार, वैगनर के प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन का नाम भी विमान की यात्री सूची में शामिल है, जो मॉस्को के उत्तर-पश्चिम में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।

प्रिगोझिन ने पुतिन के खिलाफ की थी बगावत

जानकारी के लिए बता दें कि, प्रिगोझिन वही सख्स हैं, जो पिछले दिनों रूस में सेना के खिलाफ बगावत की थी। पुतिन और प्रिगोझिन में यूक्रेन युद्ध के दौरान रूसी सेना के एक मिसाइल हमले में वैगनर के लड़ाकों के बड़ी संख्या में मारे जाने के बाद गहरे मतभेद हो गए थे।

ये भी पढ़े- Germany News : नाबालिक ने 8 साल के बच्चे पर चाकू से किया हमला, घायल छात्र अस्पताल में भर्ती

Tags:

Joe Bidenus presidentyevgeny prigozhin

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT