Governor Visit Rishra in Hooghly: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने हुगली जिले के रिशरा का दौरा किया, इस एरिया में कल पथराव हुआ था। राज्यपाल ने मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों से भी बात की। अधिकारियों से बात करने के बाद राज्यपाल ने कहा कि सभी कानूनी एजेंसियों की ओर से ठोस कार्रवाई की जाएगी। हम उपद्रवियों को कभी भी कानून हाथ में नहीं लेने देंगे, पुलिस उन पर भारी पड़ेगी। बंगाल लंबे समय से हिंसा से पीड़ित है, हम इसे खत्म करेंगे।

  • पत्थरबाजी के बाद ट्रेन बंद करना पड़ा था
  • हुगली में जुलुस के बाद पत्थराव देखा गया
  • राज्यपाल ने दंगाइयों को चेतावनी दी

दौरे पर जाने से पहले राज्यपाल ने कहा था कि हम कभी भी गलत ताकतों को समाज का शरण नहीं लेने देंगे। हम गलत काम करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। लोगों को शांति से रहने का अधिकार है, वह अधिकार हर कीमत पर स्थापित किया जाएगा।

तीन घंटे के लिए ट्रेन बंद

पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के रिशरा में बीती रात पथराव हुआ था। इस कारण हावड़ा-बंडेल सेक्शन में ट्रेन की आवाजाही लगभग 3 घंटे के लिए निलंबित कर दी गई। रिशरा के लेवल क्रॉसिंग गेट नंबर 4 (एसपीएल) के पास पत्थरबाजी की घटना के मद्देनजर अप और डाउन दोनों दिशाओं में हावड़ा-बंडेल मेनलाइन सेक्शन पर ट्रेन की आवाजाही को 3.4.2023 को 22:06 बजे से निलंबित करना पड़ा। तीन घंटे बाद यह सेवा बहाल कर दी गई थी। पूर्वी रेलवे के सीपीआरओ कौशिक मित्रा ने यह जानकारी दी।

धारा 144 लागू

रविवार, 2 अप्रैल 2023 को हुगली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की शोभा यात्रा के दौरान हुई झड़पों हुई थी इसके बाद सरकार ने जिले में धारा 144 लगा दिया गया और पूरे जिले भर में इंटरनेट सेवाओं को भी निलंबित कर दिया। इससे पहले गुरुवार को रामनवमी के जश्न के बीच हावड़ा में दो गुटों के बीच हुई झड़प में कई वाहनों में आग लगा दी गई थी।

यह भी पढ़े-