India News (इंडिया न्यूज), Weather Update Today: देशभर में ठंड की दस्तक हो रही है। लोगों ने गर्म कपड़े निकालने शुरु कर दिए हैं। वहीं देश के दक्षिणी भाग में के कई राज्यों में इस वक्त भारी बारिश अपना कहर बरपा रही है। मौसम विभाग की ओर से आज यानी सोमवार (30 अक्टूबर) का देशभर में मौसम कैसा रहने वाला है इसका अपडेट जारी कर दिया है। आईएमडी की मानें तो तमिलनाडु, केरल और माहे में बारिश का अलर्ट है। वहीं जम्मू-कश्मीर, लेह, लद्दाख, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी हो सकती है।
दिल्ली में मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार (30 अक्टूबर) से दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट हो सकती है। आईएमडी की रिपोर्ट को देखें तो, सोमवार (30 अक्टूबर) को अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री रहने के आसार हैं। वहीं आने वाले कुछ दिनों में राजधानी में सुबह-सुबह धुंध छाए रह सकते हैं।
इन राज्यों में कैसा रहेगा मौसम
- यूपी की बात करें तो यहां लखनऊ में भी धीरे-धीरे तापमान गिर रहा है। लखनऊ में आने वाले कुछ दिनों तक न्यूनतम तापमान 18-19 डिग्री सेल्सियस पहुंच जाएगा। अधिकतम तापमान 32-33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहे सकते हैं।
- उत्तराखंड चुकी पहाड़ी इलाका है तो यहां जमकर बर्फबारी शुरु हो गई है।
- जम्मू-कश्मीर, लेह, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में भी बर्फबारी हो सकती है।
- पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण राजस्थान में भी मौसम ने करवट ले ली है। मौसम विभाग की मानें तो कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के चलते राज्य के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी होने के आसार हैं।
यह भी पढ़ें:-
- केरल ब्लास्ट के हमले के पीछे का हुआ खुलासा, हमलावर ने बताई वजह
- CM पिनाराई ने विस्फोट पर जताया दुख, विशेष टीम करेगी घटना की जांच
- 14 ट्रेनें हुईं रद्द, पांच डायवर्ट, जानें पूरी लिस्ट