ADVERTISEMENT
होम / Top News / दिल्ली के छाये रहेंगें बादल, इन राज्यों में रेड अलर्ट जारी

दिल्ली के छाये रहेंगें बादल, इन राज्यों में रेड अलर्ट जारी

BY: Mohit Saini • LAST UPDATED : August 8, 2022, 12:04 pm IST
ADVERTISEMENT
दिल्ली के छाये रहेंगें बादल, इन राज्यों में रेड अलर्ट जारी

Weather Update Today | Red Alert Issued in These states

इंडिया न्यूज़, Weather Update Today : देश के कई हिंस्सों में एक लगातार बारिश जारी है। दिल्ली एनसीआर सहित उत्तर भारत के राज्यों में चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली हुई है। मौसम विभाग विज्ञानं ने दिल्ली सहित कई राज्यों में हल्की वर्षा लगातार जारी रहने का अनुमान जताया है। वहीं इसी के साथ मौसम विभाग बताया कि मध्य भारत, उत्तर-पश्चिम और पूर्वी तट पर अलग-अलग स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है।

गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में भी इस सप्ताह के पहले कुछ दिनों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं आज पंजाब के कई हिंस्सों में बादल छाए रहने और कुछ जगहों पर हल्की बारिश का अनुमान है। IMD नौ अगस्त तक पंजाब के कुछ जिलों में हलकी से माध्यम बारिश हो सकती है।

इन राज्यों में सोमवार और उसके बाद के दिनों में होगी बारिश

मौसम विभाग विज्ञानं ने तेलंगाना और महाराष्ट्र में सोमवार के लिए रेड अलर्ट और मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात और महाराष्ट्र सहित पूरे मध्य और पश्चिमी भारत के लिए मंगलवार और बुधवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं इसी के साथ 9 और 10 अगस्त को झारखंड में छिटपुट भारी बारिश गरज और बिजली गिरने के साथ व्यापक वर्षा की संभावना है। 10 अगस्त को ओडिशा, 9 अगस्त के दौरान असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।

मध्य प्रदेश में मानसून फिर शुरू

मध्यप्रदेश में एक बार फिर मानसून शुरू हो गया। वहीं इसके कई जिलों में आज चौबीस घंटे के भीतर इंदौर ,भोपाल ग्वालियर उज्जैन और नर्मदापुरम संभाग में बहुत भारी वर्षा का अनुमान है। वहीं यह 18 अगस्त तक जारी रहेगी । इसके बाद 19 से 25 अगस्त तक ग्वालियर-चंबल, बुंदेलखंड, बघेलखंड, महाकौशल और नर्मदापुरम में लगातार बारिश के आसार है।

राजधानी दिल्ली में छाए रहेंगे आज बादल

मौसम विभाग विज्ञानं ने बताया कि दिल्ली में सोमवार को दिन भर बादल छाए रहेंगे। वहीं अगर तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 33 सेल्सियस डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 रहने की संभवना है। वहीं 12 अगस्त से एक बार फिर हल्की बारिश शुरू हो जाएगी।

हिमाचल में कई इलाकों में भारी वर्षा की संभावना 

मौसम विभाग विज्ञानं ने हिमाचल प्रदेश में सोमवार यानि आज कई इलाकों में भारी वर्षा की संभावना जताई है। वहीं इसी के साथ मंगलवार को लाहुल स्पीति को छोड़ बाकी सभी जिलों में आंधी चलने और भारी वर्षा होने का यलो अलर्ट जारी किया है। हिमाचल में लगातार हो रही बारिश के चलते आए दिन जगह-जगह नुकसान हो रहा है।

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT