India News (इंडिया न्यूज), Weather Update Today: पहाड़ों में तापमान की गिरावट के बाद मैदानी इलाकों में कंपन महसूस हो रही है। कहीं घना कोहरा है तो कहीं बर्फबारी हो रही है। सुबह-सुबह लोगों को गाड़ी चलाने में परेशानी हो रही है। ठंड हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दिया है। इसी के साथ 27 दिसंबर की सुबह से ही दिल्ली में धुंध की चादर बिछी हुई है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में कई राज्यों में तापमान में और गिरावट देखने के आसार हैं। इसी के साथ आज उत्तर से लेकर पश्चिम और पूर्व से लेकर दक्षिण तक कैसा रहेगा देश में मौसम इसके बारे में जान लेते हैं।
कल 27 दिसंबर को घने कोहरे ने पूरे दिल्ली NCR को अपने आगोश में ले लिया था। आज 28 दिसंबर को थोड़ी राहत मिली है। सुबह से ही कोहरा कम है। हालांकि, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से दिल्ली का न्यूनतम तापमान अभी भी साल के इस समय के सामान्य से दो डिग्री कम था। वहीं, यूपी, बिहार, हरियाणा और राजस्थान में सर्दियां बढ़ने लगी। वहीं, राजस्थान में 23-28 दिसंबर को मौसम के करवट लेने का पूर्वानुमान है। बात करें आज की तो दिल्ली का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं अधिकतम तापमान 24 के आस पास है।
जम्मू-कश्मीर में घने कोहरे और ठंड की दोहरी मार झलनी पड़ रही है। श्रीनगर में सोमवार सुबह दृश्यता 100 मीटर से कम रही। वहीं बर्फबारी से श्रीनगर समेत प्रमुख स्थानों पर पारा शून्य से नीचे रहा। माइनस 4.3 डिग्री के साथ पहलगाम सबसे ठंडा रहा।
राजधानी दिल्ली समेत आगरा, प्रयागराज और ग्वालियर में घने कोहरे के कारण सुबह 8 बजे दृश्यता शून्य दर्ज की गई। वहीं, सुबह पांच बजे वाराणसी में 200 मीटर, लखनऊ और नागपुर में भी दृश्यता 500 मीटर दर्ज की गई। एनसीआर में भी दृश्यता 500 मीटर से कम ही रही।
Also Read:-
Muslim Population In World: एसोसिएशन फॉर एशियन स्टडीज की रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया में 5…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में पुलिस ने 6 लोगों को…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से एक बड़ी खबर सामने…
India News (इंडिया न्यूज),Maha Kumbh 2025: महाकुम्भ 2025 की तैयारियों के बीच एक और बड़ी…
India News(इंडिया न्यूज),CG News: शहर में लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी के मामलों में कोतवाली…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: लोगों में रील बनाने का इतना जुनून होता है कि…