India News, (इंडिया न्यूज),West Bengal: कुछ दिनों से पश्चिम बंगाल (West Bengal) में पंचायत चुनाव को लेकर हो रहे हिंसा से पूरे पश्चिम बंगाल में डर का महौल बना हुआ है। जिसके बाद अब ये हिंसा इतना उग्र हो गया है कि, पंचायत चुनाव के बाद भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। पश्चिम बंगाल के पूरब मेदिनीपुर से एक ताजा मामला सामने आया है जहां खेजुरी में सोमवार की शाम को कुछ अज्ञात बदमाशों ने कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यकर्ता नरेंद्रनाथ माझी को जिंदा जलाने की कोशिश की। जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया।

टीएमसी ने भाजपा पर लगाया आरोप (West Bengal)

पश्चिम बंगाल में हाल ही में पंचायत चुनाव खत्म हुए है जिसमें जबरदस्त हिंसा देखने को मिली है। जिसके बाद नरेंद्रनाथ माझी के साथ हुई ये जान लेवा हमला के बाद टीएमसी के कार्यकर्ताओं मे भाजपा के कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया है। जिसके बाद देखने वाली बात ये है कि, अब ये हिंसा किस ओर अपना रुख करती है। हलाकिं पुलिस प्रशासन ने अभी तक आरोपीयों की नाम की पुष्टी नहीं की है।

जांच में जुटी पुलिस (West Bengal)

जिसके बाद पुलिस ने इस हमले की जानकारी देते हुए कहा कि, नरेंद्रनाथ माझी नाम के टीएमसी कार्यकर्ता पर हमला हुआ है अस्पताल में इलाज चल रहा है इस संबंध में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है। वहीं पुलिस अधिकारी ने कहा कि, हम अभी कोई टिप्पणी नहीं कर सकते कि किसने किस पर हमला किया या क्या उस व्यक्ति को किसी दुर्घटना में चोटें आईं।

ये भी पढ़े