होम / WhatsApp New Feature: व्हाट्सएप जल्द लॉन्च करेगा ये फीचर, सेंड किए मैसेज पर करेगा काम

WhatsApp New Feature: व्हाट्सएप जल्द लॉन्च करेगा ये फीचर, सेंड किए मैसेज पर करेगा काम

Gargi Santosh • LAST UPDATED : March 5, 2023, 1:37 pm IST

WhatsApp New Feature: दुनियाभर में प्रसिद्ध मैसेजिंग सर्विस ऐप व्हाट्सएप (WhatsApp) एक नए फीचर पर काम कर रहा है। कंपनी के इस नए फीचर में यूजर्स अपने मैसेज को भेजने से पहले उसे एडिट कर सकेंगे। इसके लिए व्हाट्सएप आपसे अनुमति मागेंगा। इस फीचर के आने से यूजर्स अपने टेक्सट को भेजने के बाद केवल 15 मिनट तक ही एडिट कर पाएंगे। हालांकि, इसे कब शुरू किया जाएगा इसकी जानकारी अभी जारी नहीं की गई है।

यूजर्स को मिलेगा मैसेज एडिट का ऑप्शन

बता दें कि लाखों वॉट्सऐप यूजर्स ने पर्सनल चैट या ग्रुप मैसेज में दूसरों को भेजे गए टाइपोस और इम्बैरेसिंग मैसेजिस को ठीक करने के लिए कंपनी से एडिट फीचर की रिक्वेस्ट की थी। पिछले साल फीचर का खुलासा होने के बाद ये लंबे समय से ‘अंडर डेवलपमेंट’ में था, अब फाइनली यूजर्स को मैसेज एडिट का ऑप्शन का मिल जाएगा।

कैसे काम करेगा Edit Message Feature? 

  1. बता दें इस फीचर की खोज WABetaInfo के Tech sleuths द्वारा की गई है जिन्होंने नए फीचर्स को अनकवर करने के लिए बीटा में खोज की है।
  2. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी और भी फीचर्स के डेवलपमेंट पर काम कर रही है और जल्द ही सभी फीचर्स को पेश करेगी।
  3. मालूम हो वॉट्सऐप के एक इंटरन सोर्स ने इस फीचर का एक स्क्रीनशॉट को पोस्ट कर दिया था जिसके बाद इस योजना का खुलासा हुआ।
  4. इस फीचर से यूजर्स ऐप के एक स्पेसिफिक मैसेज पर क्लिक कर के उसे एडिट कर सकेंगे।
  5. सूत्र के अनुसार आपके द्वारा एडिट किए गए किसी भी मैसेज में इस फीचर का एक लेबल होगा।
  6. मैसेज भेजे जाने के बाद यूजर्स के पास कोई भी बदलाव करने के लिए सिर्फ 15 मिनट तक का टाइम होगा।
  7. ये फीचर फिलहाल निर्माण के शरुआती स्टेप पर है इसलिए वॉट्सऐप विजेट में कुछ और एडजस्टमेंट की जा सकती है।

ये भी पढ़े: कोलकाता एयरपोर्ट पर पकड़ा गया 3 करोड़ का सोना, अंडरवियर में छिपाकर ले जा रहा था शख्स

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT