होम / Viral Video: जब ड्राइवर को बोली महिला सवारी… किसी और सीट पर बैठकर चलाओ बस, Viral हुई वीडियो

Viral Video: जब ड्राइवर को बोली महिला सवारी… किसी और सीट पर बैठकर चलाओ बस, Viral हुई वीडियो

Gurpreet KC • LAST UPDATED : March 16, 2023, 2:37 pm IST
ADVERTISEMENT
Viral Video: जब ड्राइवर को बोली महिला सवारी… किसी और सीट पर बैठकर चलाओ बस, Viral हुई वीडियो

Viral Bus Video: किसी भी वाहन को चलाने के लिए अहम भूमिका एक ड्राइवर की होती है। खासकर जब बात बस जैसे बड़े व्हीकल की हो तो किसी भी ड्राइवर की जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसा इसलिए क्योंकि बस के साथ-साथ बस में बैठे यात्रियों को समय पर उनके गणतव्य पर पहुंचाना जरूरी हो जाता है, लेकिन क्या होगा जब कोई सवारी आकर ड्राइवर को ही कह दे कि भैया आप जाकर पीछे बैठे और मैं तो आप ही की सीट पर बैठूंगी। दरअसल हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में एक महिला ड्राइवर को बोल रही है कि आप जाकर पीछे बैठिए और पीछे बैठकर ही बस चलाना। हालांकि, ड्राइवर बार-बार महिला को अपनी सीट से हटने के लिए कहता दिख रहा है, लेकिन महिला उसकी ज्यों की त्यों नहीं रही। महिला वीडियो में बोलती दिख रही है कि ड्राइवर है तो क्या जाकर पीछे बैठ और पीछे से ही बस चला। सुनने में तो ये काफी हास्य का वाक्य है लेकिन कही न कही दोनों ही लोग आपस में झगड़ा करते भी दिख रहे हैं।

जब भीड़ भरी बस में चढ़ जाती ही हैं सास-बहू

पूरा मामला राजस्थान का बताया जा रहा है। दरअसल एक महिला और उसकी बहू भीड़ भरी बस में चढ़ जाते हैं। इसके बाद बहू सीट की तलाश में ड्राइवर की सीट तक पहुंच जाती है। ड्राइवर की खाली सीट देखकर महिला सीट पर बैठ जाने के बाद उठने से इनकार कर देती है। इसके बाद जब ड्राइवर आता है और महिला से अपनी सीट खाली करने के लिए कहता है, तो वह उसे पीछे जाकर कहीं भी बैठने के लिए कहती है। जब वह कहता है, उसे बस चलानी है तो वह उसे किसी अन्य सीट से चलाने के लिए कहती है। उसकी सास भी उसका समर्थन करने लगती है।

 

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT