ADVERTISEMENT
होम / Top News / आखिर कौन है अमृतपाल सिंह? जिसके पीछे पड़ी थी पूरी पंजाब पुलिस, जाने इस केस से जुड़ी पूरी कहानी

आखिर कौन है अमृतपाल सिंह? जिसके पीछे पड़ी थी पूरी पंजाब पुलिस, जाने इस केस से जुड़ी पूरी कहानी

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : March 18, 2023, 9:07 pm IST
ADVERTISEMENT
आखिर कौन है अमृतपाल सिंह? जिसके पीछे पड़ी थी पूरी पंजाब पुलिस, जाने इस केस से जुड़ी पूरी कहानी

Who is Amritpal Singh.

इंडिया न्यूज़: (Who is Amritpal Singh) खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को शनिवार को पंजाब पुलिस ने हिरासत में लिया है। इस बात की जानकारी सूत्रों ने दी। बताया गया कि अमृतपाल से पहले उसके 6 समर्थकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बता दें कि अमृतपाल और उसके साथियों की गिरफ्तारियां अजनाला थाने पर हमले से जुड़े केस में की गईं हैं। पंजाब पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन चलाकर सभी को पकड़ा है।

बतया गया कि अमृतपाल को उस समय हिरासत में लिया गया जब वो अपने साथियों के साथ जालंधर से मोगा की तरफ जा रहा था। जैसे ही पुलिस को पता चला तो एक टीमें उसके पीछे लग गईं। पुलिस को देख अमृतपाल लिंक रोड की तरफ भागने लगा। इसके बाद पुलिस ने उसके पीछे करीब 100 गाड़ियां लगा दीं। डेढ़ से दो घंटा पीछा करने के बाद उसे नकोदर इलाके से धर दबोचा। बताया जा रहा है कि पुलिस ने गिरफ्तार लोगों से हथियार और 2 गाड़ियां बरामद की हैं।

इस तरह से अमृतपाल को किया गया गिरफ्तार

अमृतपाल का शाहकोट में एक कार्यक्रम था, वो सुबह करीब साढ़े नौ बजे वहीं के लिए निकला था। इसी दौरान उसके साथियों की गाड़ी पंजाब पुलिस से टकरा गई। पुलिस ने जब उनको रोका तो वो नहीं रुके और गाड़ियों की रफ्तार तेज कर दी। जिसके कुछ देर बाद अमृतपाल ने अपनी गाड़ी बदल ली और वह भी भागने लगा। लेकिन पुलिस को उसके भागने की बात रास नहीं आई और उसके पकड़ने के लिए गाड़ियों के पीछे गाड़ियां लगा दी। वह पुलिस के साथ सहयोग करता तो ज्यादा से ज्यादा पुलिस उसे हिरासत में लेती और 19 मार्च को होने वाले कार्यक्रम के बाद छोड़ देती। लेकिन उसका भागना ही उसे शक के घरे में ले गया। जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

क्या है अजनाला केस? जिस वजह से हुई गिरफ्तारी

बता दें कि 23 फरवरी को खालिस्तान समर्थक संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ से जुड़े हजारों समर्थकों के साथ अमृतपाल सिंह ने अमृतसर के अजनाला थाने पर हमला कर दिया था। इन लोगों ने हाथों में तलवारें लेकर लहराई थीं, साथ ही बंदूक से फायर भी किए थे। इसके बाद पुलिस ने अमृतपाल के सहयोगी लवप्रीत को गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन बाद में पंजाब पुलिस को दबाव में आकर उसे छोड़ने का ऐलान कर दिया। लवप्रीत की रिहाई के बाद ही अमृतपाल अजनाला क्षेत्र में खुलेआम कानून-व्यवस्था को चुनौती देता रहा। सारी कानून-व्यवस्था तार-तार हो गई थी। इसलिए अब पुलिस को उसे गिरफ्तार करना पड़ा।

कौन है अमृतपाल ?

आपको बता दें कि अमृतपाल सिंह वारिस पंजाब दे का प्रमुख है। इस संस्था को एक्टर दीप सिंधु ने शुरू किया था, जिनका पिछले साल सड़क हादसे में निधन हो गया था। सिंधु की मौत के बाद अमृतपाल सिंह इस संस्था का नेता बन गया। अमृतपाल सिंह का जन्म पंजाब के जल्लूपुर खेरा में हुआ था। अमृतपाल सिंह स्वयंभू उपदेशक है, जो खुद को सिख समुदाय का प्रतिनिधि बताता है। उसने कुछ ही वक्त पहले ब्रिटेन में रहने वाली एनआरआई किरनदीप कौर से शादी की है।

अमृतपाल सिंह खुद को आध्यात्मिक नेता बताता है। उसने ये वादा किया है कि वो युवाओं को ड्रग्स के जाल से निकालकर मानेगा। इस घोषणा के बाद पंजाब और भारत के अन्य हिस्सों में उसके फॉलोअर्स की तादाद बढ़ गई। अमृतपाल सिंह खालिस्तानी समर्थक जरनैल सिंह भिंडरावाले को अपना आदर्श बताता है।

अमृतपाल करीब एक दशक तक विदेश में रहा है। साल 2012 में वो दुबई काम करने गया था। वहां पर उसने अपने परिवार के ट्रांसपोर्ट बिजनेस में 10 साल काम किया है। बीते सितंबर 2022 को वो अपने देश भारत लौटा है। वो सुर्खियों में उस वक्त आया, जब तीन कृषि कानूनों के खिलाफ वो किसानों के समर्थन में उतर आया।

Tags:

amritpal singhAmritpal Singh ArrestAmritpal Singh Arrest OperationAmritpal Singh arrestedAmritpal Singh CasePunjab Policewho is Amritpal Singh

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT