WHO on India Covid Cases: भारत में कोरोना वायरस ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। बीते कुछ दिनों में कोरोना के केसों में लगातार वृद्धि देखने को मिली है। बात करें पिछले 24 घंटे की तो इस दौकान देशभर में 2994 नए केस सामने आए हैं। इससे भारत में एक्टिव मरीजों की संख्या 16,354 हो गई है।
वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी इसको लेकर टिप्पणी की है। संगठन की ओर से कहा गया है कि ‘भारत में बढ़ रहे कोरोना के लिए नया ओमिक्रॉन वैरिएंट XBB.1.16 जिम्मेदार है।’ उन्होनें कहा कि राहत की बात यह है कि इस दौरान अस्पताल में भर्ती होने या कोरोना से होने वाली मौतों में कोई वृद्धि नहीं देखी गई है। बता दें WHO ने यह बात 27 फरवरी से लेकर 26 मार्च 2023 तक के कोविड आंकड़ों पर कही है।
WHO की हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत ही नहीं, बल्कि पूरे दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्र में नए COVID मामलों में अचानक वृद्धि देखी गई है। जबकि वैश्विक स्तर पर मामलों में लगभग 27 प्रतिशत की कमी आई है। WHO के अनुसार, भारत में कोरोना के नए मामले में 437 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है और इसके लिए नया ओमिक्रॉन वैरिएंट XBB.1.16 को जिम्मेदार ठहराया गया है।
बता दें भारत के अलावा दक्षिण पूर्व एशिया के अन्य देश इंडोनेशिया और थाइलैंड में भी कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी हुई है। इस पर WHO ने कहा कि पूरे दक्षिण एशिया क्षेत्र में कोरोना संक्रमण पिछले 28 दिनों की अवधि में लगभग 152 प्रतिशत बढ़ा है।
27 फरवरी से लेकर 26 मार्च 2023 के दौरान वैश्विक स्तर पर कोरोना के 36 लाख नए मामले सामने आए हैं। जबकि 25 हजार लोगों की कोविड से मौत हो गई है। WHO ने कहा कि वैश्विक स्तर पर कोविड मामलों में गिरावट के बावजूद कुछ देशों में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस पर ध्यान देना बहुत जरूरी है।
ये भी पढ़ें: 24 घंटे में कोरोना के 2,994 नए मामले, 9 की मौत
India News (इंडिया न्यूज),CM Mohan Yadav: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सली हमले में शहीद हुए…
IPL 2025 Start Date: इन दिनों आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का रोमांच चरम पर है।…
India News (इंडिया न्यूज), Bettiah Crime: बिहार के पश्चिम चम्पारण के बेतिया से एक दिल…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक शातिर गिरोह…
Stray Dog in West Bengal: पश्चिम बंगाल के बांकुरा के सोनामुखी ग्रामीण अस्पताल में एक…
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Jama Masjid Case: यूपी के संभल की ऐतिहासिक जामा मस्जिद…