होम / Dawood Ibrahim: दाऊद इब्राहिम को किसने दिया जहर? इन पर जताया जा रहा शक

Dawood Ibrahim: दाऊद इब्राहिम को किसने दिया जहर? इन पर जताया जा रहा शक

Mudit Goswami • LAST UPDATED : December 18, 2023, 1:36 pm IST

India News (इंडिया न्यूज), Dawood Ibrahim: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को जहर देने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह दावा किया जा रहा है कि उसे कराची में जहर दिया है। पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही रिपोर्ट्स के अनुसार दाउद की हालत गंभीर होने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है।

बता दें कि दाऊद को जहर दिए जाने की खबर की अभी किसी रिपोर्ट में पुष्टि नहीं हुई है। यह बताया जा रहा है कि जिस अस्पताल में दाऊद को भर्ती किया गया है। वहां कड़ी सुरक्षा है। साथ ही यह भी बताया गया है कि अस्पताल के उस फ्लोर पर दाऊद ही इकलौता मरीज है। शीर्ष अस्पताल अधिकारियों और उनके करीबी को ही मंजिल तक जाने की अनुमति है।

मारे जा रहें है भारत के दुशमन

अंडरवर्ल्ड डॉन को ‘जहर’ क्यों दिया गया, इसे लेकर भी कई अटकलें लगाई जा रही हैं। सबसे अधिक प्रसारित और लोकप्रिय सिद्धांतों में से एक पर एक नज़र डालें तो हाल के दिनों में  पाकिस्तान में छिपे कई आतंकवादी मारे गए हैं। ये सभी आतंकवादी भारत की ‘मोस्ट-वांटेड आतंकवादियों’ की सूची का हिस्सा हैं। ये आतंकवादी अलग-अलग समय पर अलग-अलग शहरों में मारे गए हैं और पहले भारत में आतंकवादी गतिविधियों में शामिल रहे थे।

अब तक मारे गए ये आतंकी 

इन सभी अंतकियों में लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष आतंकवादी और ढांगरी आतंकी हमले के पीछे प्रमुख रियाज अहमद उर्फ अबू कासिम है। इसकी रावलकोट में एक मस्जिद के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। साथ ही  जैश-ए-मोहम्मद का नामित आतंकवादी शाहिद लतीफ उर्फ बिलाल और सुंजुवान आतंकवादी हमले के पीछे का मास्टरमाइंड ख्वाजा, ये   6 नवंबर, 2023 को पीओके के नीलम घाटी के अथमुकाम सेक्टर में मृत पाया गया। इसके अलावा अदनान अहमद उर्फ अबू हंजला, लश्कर-ए-तैयबा का एक शीर्ष कमांडर, जो 26/11 के मास्टरमाइंड हाफिज का करीबी था, उसकी भी ‘अज्ञात लोगों’ ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

पाकिस्तान में इंटरनेट सुविधा हुई डाउन 

वहीं बात दें कि पाकिस्तान में दाऊद को जहर देने की खबर ने देश में हलचल बढ़ा दी है। पाकिस्तान में इंटरनेट सर्वर डाउन की खबर आ रही है। बता दें कि देश के कई बड़े शहर लाहौर, कराची, इस्लामाबाद में भी सर्वर डाउन है। साथ ही इसके अलावा एक्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम भी नहीं चल रहा है। रात 8 बजे के बाद से इंटरनेट की स्पीड धीमी कर दी गई है।

दुनिया भर की इंटरनेट, साइबर सुरक्षा और डिजिटल गवर्नेंस पर नजर रखने वाली संस्था नेटब्लॉक ने पाकिस्तान में सोशल मीडिया प्लेटफार्मस पर रोक लगाए जाने की पुष्टि की गई है।

Also Read:-

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

आजादी के उत्सव से पहले किसानों का लोन माफ करेगी तेलंगाना सरकार, राहुल बोले- जो कहता हूं वो करता हूं…
अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग में मेहमानों को परोसी गईं थी सोने की रोटी, Sara Ali Khan ने बताईं ये इनसाइड खबरें -IndiaNews
गौतम गंभीर को है इस बात का मलाल, विश्व कप को लेकर किया बड़ा खुलासा- IndiaNews
Kalki 2898 AD का दुलारे सलमान और मृणाल ठाकुर भी बनेंगे हिस्सा, इस रोल में आएंगे नजर, जानें डिटेल्स -IndiaNews
इंडियन आइडल के सेट से अपनी खराब सिंगिंग पर क्या बोली Kiara Advani, याद आया सिद्धार्थ का रिएक्शन-IndiaNews
E-Medical Visa: पीएम मोदी का बड़ा एलान, बांग्लादेशियों के लिए ई-मेडिकल वीज़ा सुविधा शुरू करेगा भारत-Indianews
Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal की शादी से पहले अनदेखी तस्वीरें आईं सामने, दोस्तों के साथ पोज़ देते आए नजर -IndiaNews
ADVERTISEMENT