INDIA NEWS (इंडिया न्यूज़) New Parliament Inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद के नए भवन का 28 मई को उद्घाटन करेंगे। लोकसभा सचिवालय की तरफ से यह जानकारी दी गई थी। जानकारी के अनुसार, नए संसद भवन के निर्माण का काम पूरा होने के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पीएम मोदी से इसके लोकार्पण का आग्रह किया था। अब पीएम मोदी ने 28 मई को लोकार्पण के लिए स्वीकृति दी है। बता दें, 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन हिंदुत्व विचारक वीडी सावरकर की जयंती के साथ हो रहा है और कई विपक्षी दलों ने इसे लेकर सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने इसे देश के संस्थापकों का “पूर्ण अपमान” बताया है। कांग्रेस के इस ऐलान का बाद विपक्ष के 19 दलों ने बुधवार को ऐलान किया कि वे संसद के नए भवन के उद्घाटन समारोह का सामूहिक रूप से बहिष्कार करेंगे।
बता दें, विपक्ष के 19 दलों ने बुधवार को ऐलान किया कि वे संसद के नए भवन के उद्घाटन समारोह का सामूहिक रूप से बहिष्कार करेंगे। बता दें, विपक्ष के कुनबे सामूहिक बहिष्कार पर सफाई दी है कि ‘इस सरकार के कार्यकाल में संसद से लोकतंत्र की आत्मा को निकाल दिया गया है और समारोह से राष्ट्रपति को दूर रखकर अशोभनीय कार्य किया है।’ मालूम हो, समूचे विपक्ष ने एक संयुक्त बयान में यह आरोप भी लगाया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को उद्घाटन समारोह से दरकिनार करना और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा संसद के नए भवन का उद्घाटन करने का फैसला लोकतंत्र पर सीधा हमला है।
कांग्रेस
तृणमूल कांग्रेस
द्रविड मुन्नेत्र कड़गम (DMK)
जनता दल (U)
आम आदमी पार्टी (AAP)
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे)
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी
समाजवादी पार्टी
राष्ट्रीय जनता दल
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी
इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग
झारखंड मुक्ति मोर्चा
नेशनल कांफ्रेंस
केरल कांग्रेस (मणि)
रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी
विदुथलाई चिरुथिगल काट्ची (वीसीके)
मारुमलार्ची द्रविड मुन्नेत्र कड़गम (एमडीएमके)
राष्ट्रीय लोकदल
बीजू जनता दल
बहुजन समाज पार्टी
टीडीपी
वाईएसआर कांग्रेस
एआईडीएमके
अकाली दल
ALSO READ : https://indianews.in/politics/assam-cm-targets-opposition-parties/
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.