ADVERTISEMENT
होम / Top News / Tech: सार्वजनिक जगहों पर मिलने वाला वाईफाई कर सकता है आपके बैंक अकाउंट को साफ, ऐसे बरतें सावधानी

Tech: सार्वजनिक जगहों पर मिलने वाला वाईफाई कर सकता है आपके बैंक अकाउंट को साफ, ऐसे बरतें सावधानी

BY: Abhinav Tripathi • LAST UPDATED : December 30, 2022, 3:08 pm IST
ADVERTISEMENT
Tech: सार्वजनिक जगहों पर मिलने वाला वाईफाई कर सकता है आपके बैंक अकाउंट को साफ, ऐसे बरतें सावधानी

डिजिटल डेस्क: आज के समय में इंटरनेट सभी की पहली प्राथमिकता है. ऐसे में तेज इंटरनेट की चाहत सभी की है. मोबाईल डाटा पर स्पीड तो मिलती है लेकिन वाईफाई से एक स्टेबल नेटवर्क मलता है. लेकिन घर के आलावा अन्य किसी जगह पर वाईफाई का प्रयोग नही किया जा सकता है. लेकिन कभी कभी ये देखने को मिलता है कि कई जगहों पर हमारे फोन में खुद से वाई फाई पकड़ता है जिसके बाद लोगों की खुशी का ठिकाना नही होता है. लेकिन आपको बता दें कि इस वाईफाई का प्रयोग आपके लिए नुकसानदायक भी हो सकता है. इसके लगातार प्रयोग से आप अपने मेहनत की कमाई को एक पल में खो सकते हैं. इसलिए ऐसा करने से बचें.

आज हम आपको ये बताने जा रहे है कि वो कौन से उपाय है जिससे की आप आसानी इस प्रकार की दिक्कतों से बच सकते हैं. दरअसल हमेशा कोशिश करें कि आप पब्लिक में मिलने वाली वाईफाई का प्रयोग ना करें. अगर आप अपने घर या दोस्त रिश्तेदार के घर लगी वाई फाई का प्रयोग कर रहें है तो आप सुरक्षित है लेकिन पब्लिक डोमेन में मिलने वाली वाईफाई से आप भारी नुसान का सामना कर सकते है. दरअसल ऐसी वाईफाई का इस्तेमाल इनदिनो फ्रॉड के लिए किया जाता है.

पब्लिक वाईफाई से न करें ट्रांजैक्शन

अगर आप एक ऐसी वाईफाई का प्रयोग कर रहें है जो पब्लिक डोमेन में उपलब्ध है उससे कभी भी पैसे का ट्रांजैक्शन ना करें. किसी भी प्रकार की लेन देन के लिए आप मोबाईल नेटवर्क का ही प्रयोग करें. दरअसल कई बार ऐसा होता है कि जिस वाईफाई का प्रयोग आप कर रहें है उसमें हैकर्स सेंध लगा कर बैठे रहते है जिससे कि आप का सारा डाटा वो ट्रांस्फर कर लेते हैं. इसी के सहारे वो अपके बैंक अकाउंट को खंगाल देते हैं.

Tags:

latest newstech newsUpdate

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT