संबंधित खबरें
नए साल पर घूमने जानें से पहले पढ़े UP-NCR की ट्रैफिक एडवाइजरी, ये हैं रूटों का प्लान
Maha Kumbh 2025: कुंभ की तैयारियों को देख अखिलेश ने बांधे तारीफों के पुल, बोले- कमियों की तरफ खींचते रहेंगे ध्यान
kota Night Shelters: खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर लोग, अब तक नहीं किया गया रैन बसेरे का इंतजाम
Kotputli Borewell Rescue: 65 घंटे से बोरवेल में फंसी मासूम चेतना, रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी, मां की बिगड़ी तबीयत
Ajmer Bulldozer Action: दरगाह के पास चला निगम का पीला पंजा, अवैध अतिक्रमण साफ, कार्रवाई से क्षेत्र में मचा हड़कंप
Ajmer Fire News: हाईवे पर बिस्किट से भरा ट्रक जलकर खाक, लाखों का नुकसान, शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा
PM Modi, Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस पर इस बार सेंट्रल प्रोजेक्ट विस्टा और कर्तव्य पथ निर्माण के श्रमजीवियों को स्पेशल पास मिला है। साथ ही वो पहली पंक्ति में बैठे जहां पहले केवल VVIP बैठा करते थे। इन मजदूरों ने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि कभी वो इस तरह से भी सम्मानित हो सकते हैं। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का आभार माना है।
दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी ने ही यह संभव किया और श्रमजीवियों के बारे में सोचते हुए उन्होंने इस बात की घोषणा की थी कि इस बार गणतंत्र दिवस समारोह में श्रमदानियों को खास तौर पर बुलाया जाएगा और उन्हें सबसे आगे की पंक्ति में बिठाया जाएगा।
एक मीडिया से बातचीत में इन श्रमजीवियों में से एक गार्डनर सुख नंदन ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री का आभार कि उन्होंने हमारे बारे में सोचा और हमें स्पेशल पास देकर परेड देखने का मौका दिया। हमने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि ऐसा हो सकता है। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी हमारे पास तक आए और हम सबका अभिवादन किया, यह पल हमेशा याद रहेगा। हम सभी बेहद खुश हैं कि उन्होंने हमारे बारे में सोचा और हमें इतना बड़ा सम्मान देकर परेड देखने का अवसर दिया।
गार्डनर सुख नंदन से जब यह पूछा गया कि अगर मौका मिलता तो वो प्रधानमंत्री से क्या पूछते? तो सुख नंदन ने बताया कि उसे बीते 44 दिन की मजदूरी नहीं मिली है। वो इंडिया गेट पर हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट में बीते दो महीनों से काम कर रहें हैं, जबकि इससे पहले एक ठेकेदार के ज़रिए वो आंध्र भवन में काम करते थे। उन्होंने बताया कि ठेकेदार उनकी सैलरी नहीं दे रहा है और वो ये साबित कर सकते हैं कि उन्होंने 44 दिन तक काम किया है।
इधर ठेकेदार जितेन उपाध्याय का कहना है कि सैलरी का भुगतान कुछ कारणों से रोका गया है। सुख नंदन ने ब्रश कटर वापस नहीं किया है और वह अधिक धन की डिमांड करता है। मध्यप्रदेश के निवाड़ी के रहने वाले सुख नंदन ने बताया कि गार्डनर को निकाय द्वारा तय 14,586 रुपए सैलरी में दिए जाने थे, इधर 44 दिन की सैलरी करीब 21 हजार रुपए बनती है, लेकिन ठेकेदार ने 6,000 रुपए देने का बोल रहा है। इस अलावा ठेकेदार पुलिस में शिकायत और एफआईआर की धमकी दे रहा है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.