ADVERTISEMENT
होम / Top News / World Boxing Championship: निखत के बाद लवलीना ने जीता गोल्ड, ऑस्ट्रेलिया की कैटलिन ऐनी पार्कर को हराकर जीता खिताब

World Boxing Championship: निखत के बाद लवलीना ने जीता गोल्ड, ऑस्ट्रेलिया की कैटलिन ऐनी पार्कर को हराकर जीता खिताब

BY: Gaurav Kumar • LAST UPDATED : March 26, 2023, 10:10 pm IST
ADVERTISEMENT
World Boxing Championship: निखत के बाद लवलीना ने जीता गोल्ड, ऑस्ट्रेलिया की कैटलिन ऐनी पार्कर को हराकर जीता खिताब

Image: PTI

खेल डेस्क/नई दिल्ली (World Boxing Championship: This is Lovlina’s first gold at the competition after settling for bronze in 2018 and 2019 edition): लवलीना बोरगोहेन ने आज भारत को दूसरा गोल्ड मेडल जीताकर वर्ल्ड चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। रविवार को नई दिल्ली में विश्व महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में 75 किग्रा फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की कैटलिन पार्कर को हराकर लवलीना ने यह मुकाम हासिल किया। आपको बता दें कि लवलीना ने टोक्यो ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। वह मुक्केबाजी में ओलंपिक पदक जीतने वाली केवल दो भारतीय महिलाओं में से एक हैं।

  • स्प्लिट फैसले से जीती लवलीना
  • निखत ने भी जिताया गोल्ड
  • 17 साल बाद भारत ने जीते कई स्वर्ण पदक 

स्प्लिट फैसले से जीती लवलीना

लवलीना बोर्गोहेन ने अपने ऑस्ट्रेलियाई प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ एक प्रभावशाली नोट पर राउंड की शुरुआत की, लेकिन बाद के राउंड के बाद के चरण में उन्होंने अच्छी वापसी की। पहले राउंड के बाद लवलीना आगे रहीं। दूसरे राउंड में केटलिन पार्कर ने अच्छी वापसी करते हुए दूसरा राउंड जीता। फाइनल राउंड में लवलीना ने कांटे की टक्कर के देते हुए ऑस्ट्रेलिया की कैटलिन पार्कर को 5-2 के स्प्लिट फैसले से हराया।

निखत ने भी जिताया गोल्ड

लवलीना से पहले आज निखत जरीन ने भी भारत को तीसरा गोल्ड मेडल जीताया, निखत जरीन ने आज 50 किलोग्राम मुकाबले में वियतनाम की गुयेन थी टैम को हराकर दूसरा विश्व चैंपियनशिप खिताब अपने नाम किया। निकहत ने दो बार की एशियाई चैंपियन टैम को 5-0 के फैसले से हराकर लाइट फ्लाईवेट खिताब को अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही निखत जरीन अब मैरी कॉम के बाद विश्व चैंपियनशिप में कई स्वर्ण पदक जीतने वाली भारत की दूसरी महिला मुक्केबाज बन गई हैं।

17 साल बाद भारत ने जीते कई स्वर्ण पदक

कल दो गोल्ड मेडल और आज दो गोल्ड मेडल यानी दो दिनों में कुल चार गोल्ड मेडल जीतकर भारत ने 17 साल का खूखा समाप्त किया। आखिरी बार भारत ने साल 2006 में  कई स्वर्ण पदक जीते थे। यह दूसरी बार है जब भारत ने कई गोल्ड मेडल जीते हैं। 2006 में एमसी मैरी कॉम, सरिता देवी, जेनी आरएल और लेखा केसी ने अपने-अपने वेट कैटेगरी में स्वर्ण पदक जीता था।

ये भी पढ़ें :- World Boxing Championship: लगातार दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनी निखत जरीन, वियतनाम की गुयेन थी टैम को 5-0 से हराया

 

 

Tags:

Lovlina BorgohainNikhat Zareen

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT