Top News

World Cup 2023: फाइनल मुकाबले के बाद मोहम्मद शमी की पहली प्रतिक्रिया, पीएम के गले लग भावुक आएं नजर

India News ( इंडिया न्यूज़ ), World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला कल (रविवार) को अहमदबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम को 6 विकटों से हार का सामना करना पड़ा। पूरे सीजन की मेहनत पर पानी फिरता देख टीम के कप्तान के आंखों से भी आंसू आ गए।

वहीं पूरे देश के लोग इंडिया टीम के मनोबल को बढ़ाते रहें। अब भारतीय टीम के खिलाड़ीयों के बयान भी सामने आने लगे हैं। इसी क्रम में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी ट्वीट कर अपने वर्ल्ड कप 2023 से जुडे़ भावनाओं को साझा किया है। जिसमें उन्होंने पीएम मोदी का भी जिक्र किया है।

सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ी

उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि “दुर्भाग्य से कल हमारा दिन नहीं था। मैं पूरे टूर्नामेंट के दौरान हमारी टीम और मेरा समर्थन करने के लिए सभी भारतीयों को धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं पीएम का आभारी हूं। विशेष रूप से ड्रेसिंग रूम में आने और हमारा उत्साह बढ़ाने के लिए। हम वापसी करेंगे!” बता दें कि इस पूरे वर्ल्ड कप में शमी भारत की तरफ से सबसे ज्यादा (24) विकेट लिए हैं।

फाइनल मैच में महामुकाबला

बता दें कल फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम पहले बैटिंग करते हुए 240 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। टीम की तरफ से रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करने आए। शुभमन महज 4 रन बनाकर आउट हो गए और रोहित ने 31 गेंदों में 47 रन बनाए। उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए। विराट 63 गेंदों में 54 रनो की पारी खेली। इसके अलावा श्रेयस अय्यर केवल 4 रन बनाकर चलते बने। केएल राहुल ने 66 रनों का योगदान दिया। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवरों में 4 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया।

Also Read:

Shanu kumari

दिल से पटना और दिमाग से दिल्ली में रह रहीं शानू अब एन. आर. बी (नॉन रेजिडेंट बिहारी) बन चुकी हैं । पत्रकारिता में पिछले तीन सालों से एक्टिव हैं। अभी इंडिया न्यूज दिल्ली में नेशनल डेस्क पर कार्यरत है। इसे पहले Awni TV में काम कर चुकी है। साथ ही ऑल इंडिया रेडियो पर कई टॉक का हिस्सा रहीं हैं। इंडियन पालिटिक्स के अलावा इंटरनेशनल पालिटिक्स में विशेष रुचि है। पत्रकारिता के माध्यम से सरकार और जनता को जोड़े रखने की सतत इच्छा है।

Share
Published by
Shanu kumari

Recent Posts

संभल में मुसलमानों के साथ …’, हिंसा के बाद बरसे मौलाना मदनी ; योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…

4 hours ago