India News ( इंडिया न्यूज़ ), World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला कल (रविवार) को अहमदबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। जिसमें भारतीय टीम को 6 विकटों से हार का सामना करना पड़ा। पूरे सीजन की मेहनत पर पानी फिरता देख टीम के कप्तान के आंखों से भी आंसू आ गए।
वहीं पूरा देश इंडिया टीम का मनोबल बढ़ाता दिखा। टीम के प्लेयर भी कुछ समय के लिए कुछ भी बता नहीं पा रहे थें। लेकिन कुछ देर बाद सभी भारतीय खिलाड़ीयों का बयान सामने आने लगा। इसी क्रम में भारतीय टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी ट्वीट कर अपने वर्ल्ड कप 2023 के सफर में बताया है। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी जिक्र किया है।
जडेजा का योगदान
उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि “हमारा टूर्नामेंट बहुत अच्छा था लेकिन कल हम हार गए। हम सभी दुखी हैं लेकिन हमारे लोगों का समर्थन हमें आगे बढ़ा रहा है। कल ड्रेसिंग रूम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा विशेष और बहुत प्रेरणादायक था।” वहीं कल के मैच में अगर रवींद्र जडेजा के योगदान की बात करें तो जडेजा केवल 22 गेंदों में 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
फाइनल मुकाबला
बता दें कल फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम पहले बैटिंग करते हुए 240 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। टीम की तरफ से रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करने आए। शुभमन महज 4 रन बनाकर आउट हो गए और रोहित ने 31 गेंदों में 47 रन बनाए। उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए। विराट 63 गेंदों में 54 रनो की पारी खेली। इसके अलावा श्रेयस अय्यर केवल 4 रन बनाकर चलते बने। केएल राहुल ने 66 रनों का योगदान दिया। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवरों में 4 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया।
Also Read:
- IND vs AUS का वर्ल्ड कप फाइनल मैच देखने अहमदाबाद पहुंची Sara Tendulkar, Shubman Gill की रूमर्ड गर्लफ्रेंड का वीडियो वायरल
- IND vs AUS Final 2023: वर्ल्ड कप जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया का दिखा घमंड! इस वजह से ट्रोल हुई पूरी टीम