संबंधित खबरें
मरने के कुछ मिनट बाद जिंदा हुआ शख्स, खोले पारलौकिक दुनिया के कई चौंकाने वाले रहस्य, 'मैं चांद और उल्कापिंड…'
सुहागरात से पहले बहाना बनाकर बाथरूम गई दुल्हन, फिर दूल्हे के सामने… निकल गई लड़के की चीख
इस राज्य में जन्म ले चुका है एलियन? हर तरफ मच गया हंगामा, दूर-दूर से देखने पहुंच रहे लोग
Viral Video: घर की कच्ची छत पर उतरे साक्षात 'यमराज', जान बचाकर भागी महिला, सोशल मीडिया पर मच गया बवाल
हिंदू या मुस्लिम? भारत में इस धर्म के लोग सबसे ज्यादा देते हैं तलाक, आंकड़ा देख यकीन करना हो जाएगा मुश्किल
लड़की ने रेस्टोरेंट में खाई ऐसी डिश, खाली हो गया बैंक अकाउंट, फिर भी नहीं चुका पाई बिल
इंडिया न्यूज:(Malaika Arora) बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा 48 साल की होने के बावजूद, बॉलीवुड की आज की नई एक्ट्रेस को अपने फिटनेस से मात दिया करती है। मलाइका अपनी फिटनेस और टोन्ड बॉडी से हर किसी को हैरान कर आए दिन सुर्खियों में छाई रहती है। बता दें फिटनेस के साथ-साथ एक्ट्रेस अपने एक्स हसबैंड और अपने लव लाइफ को भी लेकर आए दिन सुर्खियों में बनी रहती है।
View this post on Instagram
दरअसल मलाइका ने सलमान खान के भाई बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान से 1998 में शादी की थी, और 19 साल के लंबे रिश्ते के बाद 2017 में अरबाज से तलाक लेकर अलग हो गई। बता दें मलाइका और अरबाज का एक बेटा भी है जिसका नाम अरहान खान है, वहीं तलाक के बाद मलाइका अरहान की को-पैरेंट हैं। जिस बारे में हाल ही में मलाइका ने एक मीडिया इंटरव्यू में खुलकर बात की है।
View this post on Instagram
बता दें मीडिया इंटरव्यू में मलाइका ने को-पैरेंटिंग और सिंगल मदर होने के बारे में बात करते हुए कहा, “को-पैरेंटिंग हमेशा मुश्किल होती है, आप हमेशा बहुत सी चीजों के बारे में एक फेज पर नहीं होते हैं। खासकर जब आप अपने अलग रास्ते पर जाते हैं, तो हमेशा कुछ ऐसा होता है जो फ्रेम में बिल्कुल फिट नहीं होता है। लेकिन शुक्र है कि अरबाज और मैं दोनों आज बेहतर इंसान हैं।”
आगे मलाइका बताती है, “हमें इस बात पर गर्व है कि हम साथ आ सकते हैं और अपने बच्चे को वह सारा ध्यान दे सकते हैं, जिसकी उसे जरूरत है, जिसके वह हकदार है। हम उसके लिए हर कदम पर हैं, चाहे उसके माता-पिता साथ हों या नहीं। लेकिन, हम एक यूनिट के रूप में साथ हैं। मुझे लगता है कि यहीं मायने रखता है।”
View this post on Instagram
इसके साथ ही तलाक के बाद ‘खान’ सरनेम नहीं छोड़ने के बारे में बात करते हुए एक्ट्रस कहती है की, “मुझे बहुत से लोगों ने बताया कि मैं सरनेम छोड़ने की सबसे बड़ी गलती कर रही हूं। सभी ने कहा कि ‘आपको पता नहीं है कि सरनेम का कितना महत्व होता है’। मेरे एक्स ससुराल वालों और मेरे एक्स फैमिली के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है। उन्होंने मुझे बहुत प्यार दिया है।” बता दें इन दिनों जहां मलाइका अभिनेता अर्जुन कपूर को डेट कर रही है, वहीं अरबाज इतालवी मॉडल-डांसर जियोर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं।
Also Read: सारा के सादगी पर फिदा हुए फैंन्स, चूल्हे पर खाना बनाने का वीडियो हुआ वायरल
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.