ADVERTISEMENT
होम / Top News / water spray fan: गर्मी के लिए बाजार में आपको मिलेगा बेहतरीन ऑप्शन, यह 'वाटर स्प्रे फैन' कूलर,एसी को भी कर देगा फेल

water spray fan: गर्मी के लिए बाजार में आपको मिलेगा बेहतरीन ऑप्शन, यह 'वाटर स्प्रे फैन' कूलर,एसी को भी कर देगा फेल

BY: Himanshu Pandey • LAST UPDATED : April 9, 2023, 1:32 am IST
ADVERTISEMENT
water spray fan: गर्मी के लिए बाजार में आपको मिलेगा बेहतरीन ऑप्शन, यह 'वाटर स्प्रे फैन' कूलर,एसी को भी कर देगा फेल

SOCIAL MEDIA

इंडिया न्यूज़: (water spray fan) वैसे तो गर्मी की शुरुआत होली के बाद से तेजी से होने लगती है। लेकिन इस बार की गर्मी बरसात के कारण थोड़ी देरी से हुई है। लेकिन गर्मी की शुरुआत होते ही बाजारों में कूलर, एसी की मांग भी तेजी से बढ़ने लगी है। लेकिन कूलर, एसी के भरपूर इस्तेमाल से खूब सारा बिजली बिल भी लोगों का बैठ जाता है। इसी बात को ध्यान मे रखते हुए, इस बार का मार्केट गर्मियों के लिए बेहतरीन ऑप्शन लेकर आया है, जिसे आप कम खर्चे मे एसी कुलर जैसी ठंडक इस वाटर फैन से पा सकते हैं। तो आइए जानते हैं ‘वाटर स्प्रे फैन’ की कीमत और उसके इस खासियत के बारे में।

  • क्या है इस ‘वाटर स्प्रे फैन’ की कीमत?
  • क्या है इसकी खासियत?

क्या है इस ‘वाटर स्प्रे फैन’ की कीमत?

वैसे तो मार्केट में कई प्रकार के वाटर स्प्रे फैन मिल रहे हैं। जिसे आप ऑनलाइन या फिर बाजारों में जाकर खरीद सकते हैं, इस फैन को आप ई-कॉमर्स साइट से भी ऑर्डर कर उपलब्ध करा सकते हैं। मार्केट मे इस वाटर स्प्रे फैन की कीमत 1000 से 3000 रुपये के बीच तक मिल रही है ।

क्या है इसकी खासियत?

ऑनलाइन शॉपिंग एप्लीकेशन अमेजन पर उपलब्ध Mist Fan On Amazon 26 इंच की साइज में उपलब्ध की जा सकती है। इसकी ऊंचाई की बात करें तो यह 6.5 फीट की आती है। इसको एक बार ऑन करने पर टेंपरेचर 5 से लेकर 10 डिग्री सेल्सियस तक कम हो सकता है और इसके पानी की फुहार 10 फीट दूर तक पहुंचती है।

ये भी पढ़े:- केंद्र सरकार ने CNG और PNG की किमत 10 फीसदी तक किया कम, जानिए अब किताना है किमत

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT