ADVERTISEMENT
होम / Top News / Zomato और Sun Mobility ने मिलाया हाथ, लास्ट-माइल डिलीवरी के लिए 50 हजार ई-स्कूटरों के लिए बैटरी स्वैप की सुविधा देगा सन मोबिलिटी

Zomato और Sun Mobility ने मिलाया हाथ, लास्ट-माइल डिलीवरी के लिए 50 हजार ई-स्कूटरों के लिए बैटरी स्वैप की सुविधा देगा सन मोबिलिटी

BY: Gaurav Kumar • LAST UPDATED : March 27, 2023, 9:22 pm IST
ADVERTISEMENT
Zomato और Sun Mobility ने मिलाया हाथ, लास्ट-माइल डिलीवरी के लिए 50 हजार ई-स्कूटरों के लिए बैटरी स्वैप की सुविधा देगा सन मोबिलिटी

Photo: Bloomberg

टेक डेस्क/नई दिल्ली (For the time being, this facility will be given only in the capital Delhi): सोमवार को ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप जोमाटो और इलेक्ट्रिक वाहन एनर्जी इन्फ्रास्ट्रकचर और सर्विस प्रोवाइडर सन मोबिलीटी ने साझेदारी के तहत फूड डिलीवरी को आखिरी छोर तक पहुंचाने के लिए साझेदारी की है। सन मोबिलीटी अगले दो सालों में जोमाटो के 50,000 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों को बैटरी स्वैप की सुविधा देगा। फिलहाल के लिए यह सुविधा सिर्फ राजधानी दिल्ली में दी जाएगी।

  • साझेदारी से बनेगा पर्यावरण फ्रेंडली इकोसिस्टम – अनंत बडजात्या
  • जोमाटो का वादा होगा पूरा- मोहित सरदाना
  • 2030 के लक्ष्य के आनुसार ये साझेदारी

साझेदारी से बनेगा पर्यावरण फ्रेंडली इकोसिस्टम – अनंत बडजात्या

सन मोबिलिटी के सीईओ अनंत बडजात्या ने एक बयान में कहा कि जोमैटो के साथ सहयोग सन मोबिलिटी के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और साथ ही साथ एक स्थायी और पर्यावरण फ्रेंडली इकोसिस्टम बनाने में भी मदद करेगा।

अनंत ने कहा, “ज़ोमैटो के बेड़े में 50,000 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों को तैनात करके, हम अपने कार्बन फुट प्रिंट को प्रति माह 5,000 मीट्रिक टन तक कम कर रहे हैं और स्वच्छ वातावरण में योगदान दे रहे हैं।”

जोमाटो का वादा होगा पूरा- मोहित सरदाना

जोमाटो के सीओओ-फूड डिलीवरी मोहित सरदाना ने कहा, “बैटरी स्वैप करने के लिए सन मोबिलिटी के साथ पहले और अब हमारे जुड़ाव ईवी-आधारित डिलीवरी को गति देंगे, जिससे हमें ग्राहकों, डिलीवरी पार्टनर्स, कर्मचारियों को एक स्थायी ज़ोमैटो के अपने वादे को पूरा करने में मदद मिलेगी।” मोहित ने यह भी कहा कि इस कदम से पृथ्वी को भी फायदा मिलेगा।

2030 के लक्ष्य के आनुसार ये साझेदारी

दोनों कंपनियों ने कहा कि उनका कदम जोमाटो की ‘द क्लाइमेट ग्रुप की EV100 पहल जो 2030 तक 100 प्रतिशत EV अपनाने का तात्पर्य है’ की प्रतिबद्धता के साथ जुड़ा हुआ है और भारत में अंतिम-मील डिलीवरी को विद्युतीकृत करने के सन मोबिलिटी के मिशन के अनुरूप भी है।

ये भी पढ़ें :-  Tech News: बीआईएस वेबसाइट पर दिखा Nothing Phone 2, भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च

 

Tags:

electric vehicleEVzomato

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT