संबंधित खबरें
Jammu and Kashmir: बडगाम में खाई में गिरी BSF जवानों की बस, 4 जवान शहीद, 32 घायल
मेरठ में बड़ा हादसा, तीन मंजिला मकान गिरने से कई घायल, मलबे में दबे पशु
किस दिन होगा केजरीवाल की किस्मत का फैसला? इस घोटाले में काट रहे हैं सजा
No Horn Please: हिमचाल सरकार का बड़ा फैसला, प्रेशर हॉर्न बजाने पर वाहन उठा लेगी पुलिस
Himachal News: बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छे दिन! जानें पूरी खबर
Rajasthan: चेतन शर्मा का इंडिया की अंडर-19 टीम में चयन, किराए के मकान में रहने के लिए नहीं थे पैसे
Zomato Report 2022 Most Ordered Dishes: जोमैटो (Zomato) ने साल 2022 की एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें बताया गया है कि इस साल सबसे ज्यादा कौन-सी डिश ऑर्डर की गई है। साथ ही ये भी बताया है कि इस साल किस व्यक्ति ने सबसे ज्यादा खाना ऑर्डर किया है। जोमैटो (Zomato) ने दिल्ली के रहने वाले अंकुर नाम के युवक को सबसे बड़ा फूडी बताया है। ऑनलाइन फूड डिलिवरी ऐप जोमैटो के मुताबिक अंकुर ने इस साल 3330 बार खाना मंगवाया है। अंकुर ने हर रोज करीब 9 ऑर्डर दिए है।
आपको बता दें कि जोमैटो ने बुधवार की रात को ऐप पर 2022 का ट्रेंड रिपोर्ट पेश की है। रिपोर्ट में बताया गया है कि बिरयानी (Biryani) इस बार भी सबसे पसंदीदा खाने की लिस्ट में टॉप पर है। सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, 2022 में जोमैटो को यूजर्स से हर मिनट औसतन 186 बिरयानी ऑर्डर मिले। जोमैटो के प्रमुख प्रतिद्वंदी स्वीगी (Swiggy) को भी सबसे ज्यादा ऑर्डर बिरयानी के ही मिले हैं। स्वीगी ने हर मिनट 137 ऑर्डर मिलने की बात कही है। जोमैटो पर दूसरा सबसे पसंदीदा खाना पिज्जा रहा।
जानकारी के अनुसार, इस साल हर मिनट 139 ऑर्डर पिज्जा के आए। इससे पहले भी बिरयानी ही टॉप पर रहा है। वहीं स्वीगी ने कहा है कि बिरयानी के अलावा उनके पास सबसे अधिक तंदूरी चिकन, बटर नान, वेज फ्राइड राइस, पनीर बटर मसाला, चिकेन फ्राइड राइस और वेज बिरयानी जैसे डिश के ऑर्डर आते हैं। गौरतलब है कि रिपोर्ट में उस शहर का भी खुलासा किया गया, जिसने डिलीवरी पर पैसे बचाने के लिए Zomato के प्रोमो कोड का सबसे ज्यादा फायदा उठाया।
रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिम बंगाल में रायगंज शहर में सबसे ज्यादा कूपन कोड का इस्तेमाल किया गया है। शहर में जोमैटो के 99.7% ऑर्डर पर प्रोमो कोड लागू था। इतना ही नहीं, जोमैटो ने उस ग्राहक का भी खुलासा किया, जिसने डिस्काउंट का इस्तेमाल कर लाखों की बचत की है। मुंबई का एक ज़ोमैटो उपयोगकर्ता सभी फूड ऑर्डर पर एक साल में 2 लाख 43 हजार की बचत की।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.