होम / Live Update / Offbeat Destination: मई के महिने में कश्मीर के इस जगह पर दिखेगा बर्फ से ढका पहाड़, यहां समर वेकेशन कर सकते हैं प्लान-Indianews

Offbeat Destination: मई के महिने में कश्मीर के इस जगह पर दिखेगा बर्फ से ढका पहाड़, यहां समर वेकेशन कर सकते हैं प्लान-Indianews

BY: Shanu kumari • LAST UPDATED : May 6, 2024, 7:30 pm IST
ADVERTISEMENT
Offbeat Destination: मई के महिने में कश्मीर के इस जगह पर दिखेगा बर्फ से ढका पहाड़, यहां समर वेकेशन कर सकते हैं प्लान-Indianews

Offbeat Destination

India News (इंडिया न्यूज), Offbeat Destination: गर्मी की छुट्टी शुरु होने वाली है। इसी के साथ ट्रीप का प्लान भी बनना शुरु हो गया है। तपने वाली गर्मी में लोग ठंड के चाहत के साथ कश्मीर का प्लान कर सकते हैं। आज हम आपको कश्मीर के कुछ ऐसे जगहों के बारे में बताएंगे, जहां का नजारा केवल गर्मियों में ही देखेने को मिलता है। ठंड और मानसून में ये जगह शायद उतना खुबसूरत ना लगे। गर्मियों के मौसम में कश्मीर का दूधपथरी आपको खास सुकून देगा।

कश्मीर का छोटा सा हिल स्टेशन

दूधपथरी का मतलब दूध की घाटी होता है। इसके बारे में आज भी बहुत कम लोग जानते हैं। जिसकी वजह से ये जगह भीड़ से दूर है। मुद्र तल से 2,730 मीटर की ऊंचाई पर स्थित दूधपथरी कश्मीर का छोटा सा हिल स्टेशन है। दूधपथरी में बर्फ से ढ़के पहाड़ों को देखते ही खुशी की अनुभूति होगी। इस जगह के बारे में कहा जाता है कि यहां की नदी इतनी तेजी से गिरती कि लगता है जैसे दूध गिर रहा हो। जिसकी वजह से इसका नाम दूधपथरी दिया गया।

Lok Sabha Elections: नोटों के पहाड़ मिल रहे हैं, मोदी माल पकड़ रहा…, झारखंड रेड पर बोले पीएम मोदी

यहां करे प्लान

दूधपथरी में आप टेंगर से अपनी यात्रा की शुरुआत कर सकते हैं। यह छोटा और बहुत ही प्यारा गांव हैं। इसके चारों ओर पहाड़ और जंगल हैं। जो इसकी खूबसूरती को चार चांद लगा देती है। इसके बाद आप डिशखाल दूधपथरी ट्रैकिंग के माध्यम से पहुंच सकते हैं। जहां से आपको बर्फ से ढ़का पहाड़ देखने को मिलेगा। इसके साथ दधपथरी में आप शालिगंगा नदी के सुकून से बैठकर जिवन का आनंद ले सकते हैं। यहां जानें के लिए सबसे अच्छा मौसम मई से सितंबर के बीच का है। यहां पहुंचने के लिए आप सबसे पहले फ्लाइट के माध्यम से दूधपथरी पहुंचे। इसके बाद आप टैक्सी के माध्यम से सीधा दूधपरी पहुंच सकते हैं।

 

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT